नई दिल्ली, हिंदी सिनेमा यानी बी टाउन कई ऐसी अधूरी प्रेम कहानियों और विवादित किस्सों से भरा हुआ है जिसे लेकर आज भी चर्चा तेज रहती है. जहां करण जौहर की पार्टी ने एक बार फिर इन चर्चाओं को गरमा दिया है. बता दें, हाल ही में बी टाउन के अव्वल निर्देशकों में से एक […]
नई दिल्ली, हिंदी सिनेमा यानी बी टाउन कई ऐसी अधूरी प्रेम कहानियों और विवादित किस्सों से भरा हुआ है जिसे लेकर आज भी चर्चा तेज रहती है. जहां करण जौहर की पार्टी ने एक बार फिर इन चर्चाओं को गरमा दिया है. बता दें, हाल ही में बी टाउन के अव्वल निर्देशकों में से एक माने जाने वाले करण जौहर ने अपनी बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था. अब उनकी दोस्ती तो पूरी इंडस्ट्री से है लगभग कुछ सितारों को छोड़कर करण की इस पार्टी में बड़े-बड़े सितारे शामिल हुए. जिसमें से कटरीना कैफ, रणबीर कपूर और सलमान खान की चर्चा अहम है. क्योंकि यह तीनों स्टार्स ही एक दूसरी के एक्स हैं.
कटरीना कैफ इस पार्टी में पति विक्की कौशल के साथ पहुंची थी. जहां कटरीना के दोनों एक्स बॉयफ्रेंड की मौजूदगी इस पार्टी में रही. एक ओर जहां रणबीर कपूर थे तो दूसरी ओर सलमान खान. ख़बरों की मानें तो कटरीना और रणबीर ने एक दूसरे से बातचीत नहीं की. जहां अभिनेत्री अपनी सोशल लाइफ और रणबीर भी अपने करीबियों में बिजी दिखाई दिए.
हालांकि इस रिपोर्ट में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ के इंटरेक्शन को बताया गया है. ख़बरों की मानें तो सलमान खान ने पार्टी में एंट्री करते ही कटरीना को देखकर स्माइल पास की. मालूम हो जहां कटरीना कैफ और सलमान खान ब्रेकअप के बाद भी एक दूसरे से फ्रेंडशिप का बांड शेयर करते हैं. दोनों अब एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. इन दोनों सितारों की एक साथ फिल्म भी आने वाली है.
बता दें, अब कटरीना और रणबीर दोनों की ही शादी हो चुकी है. जहां दोनों की शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों का हिस्सा रही. वहीं सलमान खान इन दिनों अपने किसी भी रेलशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में नहीं हैं. ऐसे में इन सब सितारों का एक छत के नीचे आना काफी इंटरेस्टिंग रहा.