Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Katrina Kaif Workout Photo: पैर में आई गंभीर चोट के बाद भी कैटरीना कैफ नहीं मिस करतीं वर्कआउट सेशन, फोटो में देखिए कैसे भारत एक्ट्रेस कर रहीं कड़ी मेहनत

Katrina Kaif Workout Photo: पैर में आई गंभीर चोट के बाद भी कैटरीना कैफ नहीं मिस करतीं वर्कआउट सेशन, फोटो में देखिए कैसे भारत एक्ट्रेस कर रहीं कड़ी मेहनत

Katrina Kaif Workout Photo: कटरीना कैफ अपनी फिटनेस का कितना ख्याल रखती हैं ये बात इंडस्ट्री में किसी से छुपी नहीं है. इंजरी की हालत में कटरीना कैफ ने अपनी फिटनेस सेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैन्स को भी यही मैसेज दिया है कि फिट रहना है तो मेहनत तो करनी पड़ेगी.

Advertisement
Katrina Kaif Workout Photo
  • February 21, 2019 10:18 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कटरीना कैफ अपनी फिटनेस का कितना ख्याल रखती हैं ये बात इंडस्ट्री में किसी से छुपी नहीं है. कटरीना कैफ के साथ अगर किसी ने भी वर्कआउट सेशन किया हो वो ये भली- भांति समझ सकता हैं कि वो फिटनेस को लेकर क्या सोच रखती हैं. अपनी फिटनेस रिजीम में कटरीना कैफ किसी भी हालात में समझौता नहीं करतीं, फिर चाहे वो बीमार या इंजर्ड ही क्यूं ना हों. हाल ही में कटरीना कैफ के इंजरी की खबरें आईं, उन्हें स्टीक की मदद से चलते भी देखा गया था, लेकिन बावजूद इसके कटरीना कैफ अपनी फिटनेस सेशन को अभी भी मिस नहीं कर रहीं. इंजरी की हालत में कटरीना कैफ ने अपनी फिटनेस सेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैन्स को भी यही मैसेज दिया है कि फिट रहना है तो मेहनत तो करनी पड़ेगी.

कटरीना कैफ के पैर में चोट आई है खबरों के मुताबिक फिल्म भारत की शूटिंग के दौरान ही कटरीना के पैरों में चोटें आईं हैं, लेकिन कटरीना ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें साफ लिखा है कि टूटे हुए पैरों में भी वो कैसे अपना पिलाते सेशन कर रहीं हैं. पैरों पर वजन नहीं रख पा रही तो एरियल पिलाते कर रहीं हैं, लेकिन फिटनेस को लेकर कोई बहाना और समझौता नहीं.

कटरीना कैफ इन दिनों कई वजहों से सुर्खियों में हैं. वो अपनी फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में वो एक बार फिर सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करतीं नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म फेयर मैगजीन के लिए दिए इंटरव्यू में भी कटरीना ने कुछ ऐसी कहा कि वो सुर्खियों में आ गईं. दरअसल कटरीना कैफ ने अपने और दीपिका पादुकोण के रिश्तों पर खुलकर बात की और दीपिका को एक बार फिर अपनी अच्छी दोस्त बताया.

O O Jaane Jaana Song postponed: सलमान खान – कैटरीना कैफ का गाना ओ ओ जाने जाना इस वजह से हुआ पोस्टपोन

Salman Khan Film Bharat: सलमान खान – कैटरीना कैफ की फिल्म भारत के किसी गाने में नहीं होगी आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान की आवाज

https://www.instagram.com/p/BtshEKeAovD/

https://www.instagram.com/p/BuDz322A2sp/

Tags

Advertisement