मुंबई: वर्ष 2000 में रिलीज हुई फिल्म बूम से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कैटरीना कैफ ने अपने करियर में बहुत से हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं, और उनकी कई फिल्में फ्लॉप भी हुई हैं. दरअसल वो अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 को लेकर बहुत सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि ये फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हो रही है, और इस फिल्म में एक बार फिर से वो सलमान खान के साथ जोया के किरदार में दिखेंगी. बता दें कि इसका अंदाजा इसकी एडवांस टिकट बुकिंग से ही लगाया जा सकता है कि फिल्म में कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के टूटने की उम्मीद जताई जा रही है.
मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित अपकमिंग जासूसी थ्रिलर ‘टाइगर 3’ में अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर के रूप में सलमान खान और जोया के रूप में कटरीना कैफ की एंट्री हो रही है. हालांकि इसके अलावा इमरान हाशमी खलनायक की किरदार में दिखने वाले हैं. बता दें कि अभिनेता सलमान खान की मोस्ट अवेडेड फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर यानी 12 नवंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस मे दस्तक दे रही है.
एक्टर्स सलमान खान और कटरीना कैफ को पहली बार साल 2005 की फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में एक साथ देखा गया था. हालांकि इस फिल्म में सलमान और कटरीना के अलावा सुष्मिता सेन, अरशद वारसी, अरबाज खान और राजपाल यादव जैसे कई अन्य सितारे मुख्य किरदार में थे. दरअसल फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था. बता दें कि 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने उस समय 55.58 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. इसके अलावा और भी बहुत से ऐसे फिल्म है, जिसमें दोनों साथ में और उनकी फिल्मे हिट और फ्लॉप दोनों रही है. जैसे- युवराज, भारत.
Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर की सोशल मीडिया पर जमकर हुई ट्रोलिंग, जानें क्या है वजह
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…