Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Katrina: जानें कटरीना और सलमान की कौन सी फ़िल्में रही हिट और कौन फ्लॉप

Salman Katrina: जानें कटरीना और सलमान की कौन सी फ़िल्में रही हिट और कौन फ्लॉप

मुंबई: वर्ष 2000 में रिलीज हुई फिल्म बूम से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कैटरीना कैफ ने अपने करियर में बहुत से हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं, और उनकी कई फिल्में फ्लॉप भी हुई हैं. दरअसल वो अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 को लेकर बहुत सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि ये फिल्म […]

Advertisement
Salman Katrina: जानें कटरीना और सलमान की कौन सी फ़िल्में रही हिट और कौन फ्लॉप
  • November 11, 2023 9:50 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: वर्ष 2000 में रिलीज हुई फिल्म बूम से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कैटरीना कैफ ने अपने करियर में बहुत से हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं, और उनकी कई फिल्में फ्लॉप भी हुई हैं. दरअसल वो अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 को लेकर बहुत सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि ये फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हो रही है, और इस फिल्म में एक बार फिर से वो सलमान खान के साथ जोया के किरदार में दिखेंगी. बता दें कि इसका अंदाजा इसकी एडवांस टिकट बुकिंग से ही लगाया जा सकता है कि फिल्म में कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड के टूटने की उम्मीद जताई जा रही है.

Katrina Kaif Talked About Her First Meeting With Salman Khan, He Was  Shirtless, 'will Not Forget That Funny Meeting 'actress Told | Katrina Kaif  And Salman Khan: शर्टलेस थे दबंग खान, कैटरीनाटाइगर 3

मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित अपकमिंग जासूसी थ्रिलर ‘टाइगर 3’ में अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर के रूप में सलमान खान और जोया के रूप में कटरीना कैफ की एंट्री हो रही है. हालांकि इसके अलावा इमरान हाशमी खलनायक की किरदार में दिखने वाले हैं. बता दें कि अभिनेता सलमान खान की मोस्ट अवेडेड फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर यानी 12 नवंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस मे दस्तक दे रही है.

मैंने प्यार क्यों किया

एक्टर्स सलमान खान और कटरीना कैफ को पहली बार साल 2005 की फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में एक साथ देखा गया था. हालांकि इस फिल्म में सलमान और कटरीना के अलावा सुष्मिता सेन, अरशद वारसी, अरबाज खान और राजपाल यादव जैसे कई अन्य सितारे मुख्य किरदार में थे. दरअसल फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था. बता दें कि 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने उस समय 55.58 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. इसके अलावा और भी बहुत से ऐसे फिल्म है, जिसमें दोनों साथ में और उनकी फिल्मे हिट और फ्लॉप दोनों रही है. जैसे- युवराज, भारत.

Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर की सोशल मीडिया पर जमकर हुई ट्रोलिंग, जानें क्या है वजह

Advertisement