कैटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' हाल ही में रिलीज हुई है. 'टाइगर जिंदा है' अब तक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से ज्य़ादा की कमाई कर चुकी है. वहीं फिल्म की सक्सेस के बाद टाइगर की जोया कैटरीना कैफ थाइलैंड की बीच पर नए साल का वेलकम करती दिखीं. कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर अपने फैन्स को शुभकामनाएं भी दी हैं.
बेंकॉक: कैटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है हाल ही में रिलीज हुई है. ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. वहीं फिल्म के प्रमोशन को लेकर कैटरीना कैफ कई रियलिटी शो के सेट पर भी गईं, चाहे वो सलमान खान का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 हो या फिर सुपर डांस का सेट. सलमान खान और कैटरीना कैफ ने अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है के प्रमोशन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा. इतना ही नहीं सलमान खान और कैटरीना कैफ की ये मेहनत रंग भी ला रही है. जी हां ‘टाइगर जिंदा है’ अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कमाई कर चुकी है.
खैर ये तो हो गई ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म की बात, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘टाइगर’ की ‘जोया’ इनदिनों क्य़ा कर रही है. दरअलस अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की कामयाबी के बाद कैटरीना कैफ अकेले ही बीच पर घूमने निकल गई हैं. जी हां कैटरीना कैफ ने अपना नया साल बेहद शांत जगह पर मनाया. कैटरीना न्यू ईयर पर थाइलैंड में अपना क्वालिटी टाइम स्पैंड करती नजर आई हैं.
https://www.instagram.com/p/BdZsmjNApoK/?taken-by=katrinakaif
भले ही कैटरीना कैफ अपने करीबी लोगों के साथ थाइलैंड में क्वालिंटी टाइम स्पैंड करते हुए साल 2018 का मजा ले रही हैं लेकिन नए साल के मौके पर कैटरीना अपने फैन्स को शुभकामनाएं देना नहीं भूलीं हैं. जी हां कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए सभी फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं.
https://www.instagram.com/p/BdXqUjogj-g/?taken-by=katrinakaif
इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ बीच के किनारे शांत माहौल का मजा लेती हुई नजर आ रही है. beach के किनारे रिलेक्स के मूड में नजर आ रही कैटरीना इन तस्वीरों में काफी सेक्सी और हॉट भी लग रही हैं. तस्वीरों को देखकर ही पता लग रहा है कि टाइगर जिंदा के इतने बिजी शेड्यूल को खत्म करके वो थाइलैंड की इस खूबसूरत बीच पर कितना रिलेक्स कर रही हैं.