पूरे देश में होली रंगों का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। वहीं बॉलीवुड सिलेब्स में भी होली का खुमार दिखा, इस बार की होली कैटरीना कैफ ने अपने ससुरालवालों के साथ मनाई। विक्की कौशल ने होली सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में जिसमें कैटरीना उनके चेहरे पर रंग लगाते हुए नजर आईं।
मुंबई: होली रंगों का त्योहार है। इसे पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। जहां आम लोगों में होली की धूम दिखाई दी तो वहीं बॉलीवुड सिलेब्स में भी होली का खुमार दिखा। कुछ सितारों ने अपने परिवार संग इस खास दिन का जश्न मनाया, तो कुछ ने अपने दोस्तों के साथ इस रंगों के त्योहार को सेलिब्रेट किया।
सोशल मीडिया पर स्टार्स की होली से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनकी मस्ती दिखाई दे रही है। हिंदू धर्म का कोई त्योहार हो और कैटरीना कैफ की बात ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस बार की होली कैटरीना कैफ ने अपने ससुरालवालों के साथ मनाई। त्योहार पर कैटरीना कैफ के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते है। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपने परिवार के साथ होली जमकर होली खेली।
View this post on Instagram
विक्की कौशल ने होली सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में जिसमें कैटरीना उनके चेहरे पर रंग लगाते हुए नजर आईं। वहीं एक तस्वीर में पूरा परिवार नजर आ रहा है। जिसमें विक्की के माता-पिता श्याम और वीणा कौशल, भाई सनी कौशल और कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ भी नजर आई। आमतौर पर कटरीना को इंडियन फेस्टिवल्स पर भारतीय पोशाक में देखा जाता है। हालांकि, इस बार ये एक्ट्रेस होली के मौके पर वाइट कलर की कॉटन ड्रेस पहने दिखाई दी।
View this post on Instagram
इस लो-कट नेकलाइन, नी-लेंथ और फ्लेयर्ड डीटेलिंग वाली आउटफिट में वो बहुत ही सुंदर लग रही थीं। होली के मौके पर केवल कटरीना ही नहीं बल्कि पूरा परिवार सफेद रंग के कपड़ों में दिखाई दिया। इसाबेल ने सफेद शर्ट पहनी थी तो वहीं विक्की की मॉम ने सूट पहना था, तो वहीं एक्टर और उनके भाई सन्नी ने टी-शर्ट पहनकर होली खेली। शाम कौशल वाइट शर्ट में होली इंजॉय खेलते दिखाई दिए। वैसे तो सारी तस्वीरें होली वाइब्स को पूरी तरह से जस्टिफाई करती दिखाई दी, लेकिन इनकी सबसे खास बात पूरे परिवार के बीच मौजूद प्यारी और स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग दिखाई दी, जो दिल जीत ले गई।
ये भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे की Holi Party में दिखा टीवी सितारों का जलवा, जलेबी बाई गाने पर जमकर नाची ईशा मालवीय