Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • katrina kaif video: क्यूट बेबी के साथ टॉय स्टोर में नजर आईं कैटरीना कैफ, देखें वीडियो

katrina kaif video: क्यूट बेबी के साथ टॉय स्टोर में नजर आईं कैटरीना कैफ, देखें वीडियो

katrina kaif video: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी खूबसूरती और हॉटनेस के लिए जानी जाती है. कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर कैटरीना कैफ का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में कैटरीना कैफ क्यूट से बेबी साथ टॉय स्टोर में नजर आईं है. दरअसल कैटरीना कैफ छोटे बच्चे को टॉय दिला रही होती है.

Advertisement
katrina kaif video: क्यूट बेबी के साथ टॉय स्टोर में नजर आईं कैटरीना कैफ, देखें वीडियो
  • November 15, 2018 8:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. katrina kaif video: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ खूबसूरती और क्यूटनेस के लिए जानी जाती है. कैटरीना कैफ सेक्सी और खूबसूरत फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर धमाल मचाती है. कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, इंस्टाग्राम पर कैटरीना कैफ अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है .

बता दें कि वायरल वीडियो में कैटरीना कैफ एक टॉय स्टोर में एक बच्चे के साथ नजर आ रही हैं. बता दें कि ये बच्चा सलमान खान भांजा आहिल नहीं हैं. अभी तक इस बच्चे के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है. लेकिन कैटरीना के कैफ क्यूट से बच्चे को टॉय स्टोर से खिलौना दिला रही हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ का ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है

https://www.instagram.com/p/BqMtJq8DEu4/

https://www.instagram.com/p/BqMJe32AzMP/

https://www.instagram.com/p/Bp9K2xiAuqe/

https://www.instagram.com/p/Bpoc-bgg-DZ/

https://www.instagram.com/p/BpOdxlzlEgo/

वहीं बात करें कैटरीना की फिल्मों की तो कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ फिल्म भारत में मुख्य किरदार में नजर आएंगी फिल्म भारत की आधी शूटिंग पूरी हो चुकी है. कैटरीना कैफ और सलमान खान फिल्म भारत में एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगे फिल्म को अली अब्बास डायेरक्ट कर रहे हैं. इससे पहले अली अब्बास सलमान की टाइगर जिंदा है फिल्म डायेरक्ट कर चुके हैं जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबति हुई थी.

Tags

Advertisement