Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कटरीना कैफ और विक्की कौशल का पूल रोमांस, यूज़र्स ने लिए मज़े

कटरीना कैफ और विक्की कौशल का पूल रोमांस, यूज़र्स ने लिए मज़े

मुंबई, कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे चहिते कपल में से एक हैं. दोनों को साथ में देखने के लिए उनके फैंस को हमेशा इंतज़ार रहता है. ऐसे में अब कटरीना ने फैंस की मुराद को पूरा करते हुए अपनी और विक्की कौशल की एक रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. […]

Advertisement
कटरीना कैफ और विक्की कौशल का पूल रोमांस, यूज़र्स ने लिए मज़े
  • May 7, 2022 7:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे चहिते कपल में से एक हैं. दोनों को साथ में देखने के लिए उनके फैंस को हमेशा इंतज़ार रहता है. ऐसे में अब कटरीना ने फैंस की मुराद को पूरा करते हुए अपनी और विक्की कौशल की एक रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फोटो में कटरीना, पति विक्की कौशल के साथ स्विमिंग पूल में पोज देती नज़र आ रही हैं.

एक बार फिर रोमांटिक हुए कटरीना विक्की

फोटो में कटरीना कैफ ने व्हाइट कलर का स्विमसूट पहना हुआ है, वहीं, विक्की कौशल शर्टलेस नज़र आ रहे हैं. कटरीना ने विक्की को हग किया है और दोनों कैमरे के लिए रोमांटिक पोज़ दे रहे हैं. कटरीना ने फोटो के साथ कैप्शन देते हुए लिखा, ‘मैं और मेरा.’

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

 

कटरीना के इस पोस्ट को फैंस और बी टाउन के सेलेब्स खूब प्यार दे रहे हैं. इस पोस्ट पर रैपर राजा कुमारी ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘परफेक्शन की ब्लेसिंग तो तुम दोनों को ही मिली है.’ वहीं, ऋतिक रोशन ने फोटो पर कमेंट किया, ‘कितने अच्छे लग रहे हो तुम दोनों.’ एक यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हो.’ एक अन्य यूज़र ने लिखा, ‘दिल ले गई ये फोटो.’

फैंस ने किए मज़ेदार कमेंट्स

वैसे कटरीना कैफ की इस तस्वीर पर कई फैंस उनके मज़े भी ले रहे हैं. कुछ यूज़र्स ने कटरीना को फोटो में सलमान को टैग करने को कहा. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्यों सलमान भाई को जला रही हो दीदी.’ दूसरे ने लिखा, ‘मैं सलमान भाई के लिए लाइक कर रहा हूँ.’ एक और ने कटरीना के कैप्शन को देखकर लिखा, ‘हां हां ये तुम्हारा ही है, हम थोड़ी इसका अचार डालेंगे.’

 

 

एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा

Advertisement