मुंबई: अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। दरअसल उन्हे एक शख्स से लगातार धमकी मिल रही थी। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद दंपत्ति ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी। उसके बाद मुंबई पुलिस ने विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया था।आरोपी का नाम मनविंदर सिंह बताया जा रहा है।आज उस आरोपी को मुंबई की बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने 28 जुलाई तक के लिए आरोपी को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
आरोपी मनविंदर सिंह के वकील संदीप शेरखाने के अनुसार मनविंदर सिंह को बेवजह फंसाया जा रहा है। वह मुंबई में एक स्ट्रगलिंग एक्टर है और फिल्मों में काम करने की कोशिश कर रहा है। वहीं खबरे आ रही है कि साल 2019 से वो इंस्टाग्राम के जरिये कैटरीना कैफ और उसकी बहन के संपर्क में थें।
वकील के अनुसार इन लोगों की फोन पर भी बाते होने लगी थी, लेकिन किसी वजह से कैटरीना कैफ और उसकी बहन से मेरे मुवक्किल के आपसी मतभेद हुए। कुछ बातों को लेकर इसने कैटरीना और उनकी बहन को मैसेज भेजा था जिसे अब इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया गया है और अब मनविंदर को बेवजह फंसाया जा रहा है। आपको बता दें, आरोपी मानवेंद्र के वकील संदीप के अनुसार कुछ ऐसी बाते भी है जो अभी सामने नहीं आयी हैं।एक तरफा उनके मुवक्किल को फंसाये जाने की साजिश की गई है। फिलहाल बांद्रा कोर्ट ने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को धमकी देने के आरोप में स्ट्रगलर मानवेंद्र सिंह को 28 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…