मुंबई: अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। वहीं अब दोनों की जिंदगी में एक विलेन की एंट्री हो गयी है। हम किसी फिल्म की नहींबल्कि रियल लाइफ की बात कर रहे हैं। जी हाँ! विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को सोशल मीडिया […]
मुंबई: अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। वहीं अब दोनों की जिंदगी में एक विलेन की एंट्री हो गयी है। हम किसी फिल्म की नहींबल्कि रियल लाइफ की बात कर रहे हैं। जी हाँ! विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद दंपत्ति ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी, अब खबर आ रही है कि मुंबई पुलिस ने विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी का नाम मनविंदर सिंह बताया जा रहा है। दरअसल, आरोपी खुद को कैटरीना का आशिक बताता है, इतना ही नहीं वह कैटरीना कैफ से शादी भी करना चाहता था। बीते कई दिनों से वह विक्की और कैटरीना को सोशल मीडिया पर स्टॉक कर रहा था। लेकिन सवाल तो ये उठता है कि ये एक तरफ़ा आशिक मनविंदर सिंह कौन है ? और ये खुद को कैटरीना का एक तरफ़ा आशिक क्यों बता रहा है?
धमकी देने वाले शख्स मनविंदर को कुछ घंटे के अंदर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह मुंबई में एक स्ट्रगलिंग एक्टर है और फिल्मों में काम करने की कोशिश कर रहा है। मनविंदर ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह कैटरीना कैफ से प्यार करता है। वह फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर कैटरीना को अश्लील कमेंट और धमकी दिया करता था। बता दें मनविंदर लखनऊ से है और उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कैटरीना को अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड बताया था। मनविंदर ने अपनी प्रोफइल पर खुद के साथ कैटरीना की मॉर्फ्ड फोटो भी लगा रखा था।
पिछले दिनों पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों ने सलमान खान को मारने की धमकी दी थी। वहीं जांच में पता चला कि हत्यारे सलमान खान को मारने के लिए काफी नजदीक तक पहुंच चुके थे। इसे ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस ने बिल्कुल देरी नहीं की और जान से धमकी देने वाले शख्स मनविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मनविंदर के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2) और 354 (डी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आईटी एक्ट 67 के तहत भी मनविंदर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।