नई दिल्लीः कटरीना कैफ की फिल्म 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई। वहीं, विक्की कौशल की फिल्म पहली दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। दोनों ही अपनी-अपनी फिल्मों के चक्कर में इस तरह व्यस्त हैं कि घर पर साथ नहीं रह पा रहे हैं। इसे लेकर कटरीना ने कहा कि […]
नई दिल्लीः कटरीना कैफ की फिल्म 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई। वहीं, विक्की कौशल की फिल्म पहली दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। दोनों ही अपनी-अपनी फिल्मों के चक्कर में इस तरह व्यस्त हैं कि घर पर साथ नहीं रह पा रहे हैं। इसे लेकर कटरीना ने कहा कि इतनी व्यस्तता है कि वे और विक्की एक-दूसरे को देख तक नहीं पा रहे हैं। कटरीना ने कहा, ‘यह हम दोनों के लिए ही बहुत व्यस्त वक्त है। हम एक-दूसरे को ज्यादा नहीं देख पाते हैं’।
कटरीना ने आगे कहा, ‘यह थोड़ा रोमांचक है। मैं अपने इंटरव्यू से घर जाऊंगी, तब तक विक्की अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कोलकाता रवाना होंगे’। अभिनेत्री ने कहा, ‘जब आप दोनों ही बहुत ज्यादा मशगूल हों, काम ज्यादा हो और फिल्म की रिलीज हो, तो जाहिर सी बात है कि आप एक-दूसरे को मिस कर रहे होंगे।
बता दें, इस व्यस्तता के बीच भी कटरीना और विक्की ने अपने लिए खुशियां खोज लीं और बीते दिनों दिवाली का उत्सव साथ मनाया। कटरीना कैफ का कहना है, ‘इतनी व्यस्तता के बावजूद कम से कम हमें अपने परिवारों के साथ दिवाली मनाने का मौका मिला’। इसके अलावा कटरीना ने विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर भी बात की और कहा कि वह इसे लेकर अत्यंत उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें – http://Salman Khan: भारत के वर्ल्ड कप जीतने का है भाईजान को विश्वास, टीम इंडिया को लेकर कही यह बात