मुंबईः मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने लंदन के मेयर सादिक खान के लिए ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया. जिसमें बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की. पार्टी में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे बड़ी सितारे पहुंचे. अलग-अलग अंदाज में पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड सितारों ने पार्टी की रौनक बढ़ाई. पार्टी में सबकी नजरें फ्लोरल साड़ी पहन कर पहुंची कैटरीना कैफ पर टिकी रहीं. वहीं लंदन के मेयर सादिक खान ने कैटरीना की तारीफ भी की. लंदन के मंयर कल ही भारत पहुंचे थे.
सादिक के लिए रखी गई पार्टी को करन जौहर ने होस्ट किया जिसमें उनका साथ आकाश अंबानी और मिलिंद देवरा ने भी दिया. बता दें कि सादिक खान तीन भारतीय शहरों मुंबई, दिल्ली और अमृतसर के आधिकारिक दौरे पर हैं. मुकेश अंबानी द्वारा दी गई पार्टी में बॉलीवुड के सितारों का अंदाज अलग ही नजर आया. हर कोई अलग ड्रेस में नजर आ रहा था.
अपने पति के साथ पार्टी में पहुंची अभिनेत्री श्रीदेवी डेनिम ड्रेस में नजर आई. वहीं अपनी ड्रेस की वजह से पार्टी में सभी की निगाहें कैटरीना पर रहीं. कैटरीना ने फ्लोरल साड़ी पहन के सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. पार्टी में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली के साथ पार्टी में पहुंचे. वहीं जैकलिन फर्नांडिस, जूही चावला भी अंबानी की गेस्ट लिस्ट में शामिल थे. पार्टी में लंदन के मेयर ने कैटरीना कैफ की तारीफ करते हुए कहा कि ब्रिटिश बॉलीवुड सुपरस्टार कैटरीना कैफ से मिलकर अच्छा लगा. उनकी सफलता दो देशों के बीच उभरते फिल्म उद्योगों के बीच गहरे संबंध का एक और उदाहरण है. मेयर सादिक खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की हैं.
यह भी पढ़ें- बिग बॉस 11 में सलमान खान ने कैटरीना कैफ का किया स्वैग से स्वागत
यह भी पढ़ें- फिल्में छोड़ क्या सलमान खान के कैमरामैन बन गए हैं वरुण धवन, ये रहा सबूत
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…