Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vogue India के लिए कैटरीना कैफ का बोल्ड फोटोशूट, लगा देगा पानी में आग

Vogue India के लिए कैटरीना कैफ का बोल्ड फोटोशूट, लगा देगा पानी में आग

कैटरीना कैफ ने वोग इंडिया के लिए बोल्ड फोटोशूट कराया है. इन सभी फोटोज को कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. कैटरीना ने हाल ही में सलमान खान के साथ भी वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था. दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी. इस फोटो में दोनों के बीच गजब की कैमेट्री देखने को मिली

Advertisement
वोग इंडिया
  • December 4, 2017 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई : कैटरीना कैफ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. आए दिन वो अपनी हॉट एंड सेक्सी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती नजर आती हैं. अब कैटरीना ने वोग इंडिया के लिए एक बोल्ड फोटोशूट कराया है. इन फोटोज को कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.  कैटरीना इन फोटोज में गजब की सेक्सी लग रही हैं. अपनी पहली वोग इंडिया फोटो में कैटरीना कैफ ने रेड कलर की टाइट ड्रेस पहनी है और उसके उपर उन्होंने सफेद रंग का श्रग लिया है, इसके साथ ही उन्होंने गोल्डन कलर का हाई बूट भी पहन रखा है. कैटरीना इस फोटो में गजब का लुक देती नजर आ रही हैं. बता दें हाल ही में वोग के लिए सलमान खान और कैटरीना ने एक फोटो शूट कराया था. दोनों की ये फोटो जमकर वायरल हुई. इस फोटो में दोनों की गजब की कैमेट्री देखने को मिल रही थी.

कैटरीना कैफ ने अपनी तीन फोटो यहां शेयर की है. अपनी दूसरी फोटो में उन्होंने वाइट क्रॉप टॉप के साथ रेड टाइट्स पहन रखा है और बाइक पर सवार बोल्ड लुक देती नजर आ रही हैं. कैटरीना कैफ अपने सेक्सी अंदाज के लिए बॉलीवुड में भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं. कैटरीना ने अपनी इस ब्लैक एंड वाइट फोटो में गजब का पोज दिया है. शार्ट ड्रेस के साथ कैटरीना ने डैनिम जैकेट पहन रखी है. आपको बता दें कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म टाइगर जिंदा हैं में नजर आएंगी. इस फिल्म में वो सलमान खान के साथ रोमांस करेंगी. क्रिसमस के मौके पर ये फिल्म रिलीज हो रही है. हाल ही में फिल्म के दो गाने रिलीज हुए हैं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.

Playing ?up with @vogueindia @signe_vilstrup @Anaitashroffadajania

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

???vogueindia @signe_vilstrup @anaitashroffadajania

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

Just a little bit of posing ?for@vogueindia @signe_vilstrup @anaitashroffadajania

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

रिलीज होते ही छा गया टाइगर जिंदा है का दूसरा गाना, 19 घंटे में 90 लाख बार देखा गया

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने हर्ष लिंबाचिया संग लिए सात फेरे, VIDEO वायरल

Tags

Advertisement