Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Katrina Kaif Zero Look: जीरो के सॉन्ग हुस्न परचम रिलीज से पहले सामने आया कैटरीना कैफ का बेहद Sizzling लुक

Katrina Kaif Zero Look: जीरो के सॉन्ग हुस्न परचम रिलीज से पहले सामने आया कैटरीना कैफ का बेहद Sizzling लुक

Katrina Kaif Sizzling Look from Zero Song Husn Parcham: शाहरुख खान की फिल्म जीरो से कैटरीना कैफ का नया गाना हुस्न परचम कल गुरुवार को रिलीज हो रहा है. हुस्न परचम सॉन्ग रिलीज से पहले कैटरीना कैफ का बेहद हॉट और सेक्सी लुक सामने आया है, जिसने लाखों दिलो की धड़कनें तेज कर दी हैं. कैटरीना कैफ ने इन हॉट फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. बता दें कि शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Katrina Kaif Sizzling Look from Zero Song Husn Parcham
  • December 11, 2018 7:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो का नया गाना हुस्न परचम कल यानि बुधवार को रिलीज होने जा रहा है. इससे पहले हुस्न परचम से कैटरीना कैफ का बेहद सेक्सी लुक सामने आया है. हुस्न परचम में कैटरीना कैफ कर्ली हेयर के साथ सेक्सी लुक में नजर आ रही हैं और गाने से सामने आया कैटरीना का यह बेहद सिजलिंग लुक उनके फैन्स को दीवाना बना रहा है. सोमवार को फिल्म जीरो के हुस्न परचम सॉन्ग की टीजर रिलीज किया गया था. बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही है.

दरअसल, कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इस फोटो में कैटरीना कैफ की यह फोटो उनकी फिल्म जीरो के गाने हुस्न परचम से है. जीरो के न्यू सॉन्ग हुस्न परचम में कैटरीना कैफ इसी सिजलिंग अवतार में नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्मफेयर ने भी सॉन्ग से कैटरीना की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. जहां पहले फोटो में कैटरीना कैफ डर्टी सिंजलिंग हॉट लुक में नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी फोटो में कैटरीना कैफ के कर्ली हेयर उन्हें और भी सेक्सी लुक दे रहे हैं.

बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जीरो में कैटरीना कैफ बेहद ग्लैमर अवतार में नजर आएंगी. जीरो के ट्रेलर में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के लिपलॉक सीन ने धमाक मचा दिया था. इसी तरह जीरो का सॉन्ग हुस्न परचम में कैटरीना कैफ के सेक्सी लुक फैन्स की धड़कने रोक सकती हैं.

https://www.instagram.com/p/BrPn7f7l4Xn/

https://www.instagram.com/p/BrPPqCIltL2/

https://www.instagram.com/p/BrMn2augXgR/

 

https://www.instagram.com/p/BrPyCWZARoE/

Mouni Roy Item Number Gali Gali song Teaser: केजीएफ के गली गली आइटम नंबर में मौनी रॉय के सेक्सी मूव्स देख भूल जाएंगे कैटरीना और सनी के ठुमके

Zero Song Husn Parcham Teaser: शाहरुख खान की फिल्म जीरो के नए गाने हुस्न परचम का टीजर रिलीज, कैटरीना कैफ की अदाएं लूट लेंगी आपका दिल

Tags

Advertisement