Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जोधपुर से आने के बाद सलमान खान से मिलने पहुंची कैटरीना कैफ

जोधपुर से आने के बाद सलमान खान से मिलने पहुंची कैटरीना कैफ

सलमान खान के जोधपूर से मुंबई पहुंचने के बाद कैटरीना कैफ उनसे मिलने के लिए सलमान के घर पंहुची. सलमान खान की जमानत की खबर से पूरा बॉलीवुड काफी खुश है. सलमान के मुंबई पहुंचते ही बॉलीवुड स्टार उनसे मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. वहीं सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार ने सलमान की जमानत पर खुशी जताई है.

Advertisement
katrina kaif reach to galaxy apartment meet salman khan
  • April 8, 2018 9:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. काला हिरण शिकार मामले में जमानत मिलने पर भाईजान के फैंस ने उनके स्वागत के लिए घर के बाहर जमा हुए. सलमान खान ने अपने फैंस का अभिवादन अपने अपार्टनेंट की बालकनी पर खड़े होकार किया. इस दौरान सलमान खान के साथ शेरा मौजूद था. साथ सलमान ने अपनी खोदी में आहिल को लिया हुआ था. आहिल सलमान खान की बहन अर्पिता का बेटा है. अर्पिता हमेशा से सलमान खान के साथ रहती है. सलमान खान के साथ अर्पिता भी जोधपुर में ही थी. अपने फैंस से मिलने के दौरान सलमान खान काफी खुश नजर आ रहे थे. उनके चेहरे पर उनकी हल्की हल्की स्माइल थी. जिसके सलमान के चेहरे पर सुकुन दिख रहा था. उसके बाद सलमान खान अपने फैंस की सोने का इशारा किया. जिसका मतलब वह सोना चाहते है.

सलमान के मुंबई पहुंचने के बाद कैटरीना कैफ के समेत कई बॉलीवुड स्टार उनसे मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. वहीं सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार ने सलमान की जमानत पर खुशी जताई है. सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर हम साथ है.

बता दें कि सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में दोषी पाया गया था. जिसके लिए उनको 5 साल की सजा मिली. जिसके कारण सलमान खान को जेल में जाना पड़ा. उनके वकील ने जमानत की यचिका दायर की थी. जिस पर जज ने सुनवाई करते हुए सलमान को जमानत दी है. सलमान खान को जमानत मिलते ही उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई.

जमानत मिलने के बाद गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचकर फैंस को इशारे से बोले सलमान खान, घर जाओ और सो जाओ

सलमान खान की जमानत से खुश दिखीं सोनाक्षी सिन्हा, फोटो शेयर कर बोलीं- हम रियली साथ-साथ हैं

शाहिद अफरीदी के बाद अब शोएब अख्तर ने अलापा कश्मीर का राग, बोले- घाटी को आजाद देखना चाहता हूं

Tags

Advertisement