बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. कैटरीना बॉलीवुड के तीनों खान यानि सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के साथ काम कर चुकी हैं. कैटरीना कैफ और सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है. इस बीच मीडिया में यह खबर भी फैली हुई है कि फिल्म सत्ते पे सत्ता की रीमेक में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं. इस बीच फिल्म हां सत्ते पे सत्ता रीमेक को लेकर कैटरीना कैफ का बयान सामने आया है.
दरअसल, फिल्म सत्ते पे सत्ता की रीमेक में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी की खबरें बॉलीवुड गलियारें में फैली हुई हैं. हालांकि फिल्म सत्ते पे सत्ता रीमेक को लेकर अभी तक कोई ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. इस बीच कैटरीना कैफ ने भी इन खबरों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. दरअसल, कैटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान सत्ते पे सत्ता रीमेक को लेकर बात करते हुए कहा कि- हां मैने भी इस तरह की खबर पढ़ी है, लेकिन इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.
कैटरीना कैफ की मानें तो वो सत्ते पे सत्ता के लिए अभी किसी तरह का कोई साइन नहीं किया है. बता दें कि कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म भारत के प्रमोशन में व्यस्त हैं. भारत में कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. फिल्म भारत कैटरीना कैफ का ऐथे आ और चाशनी सॉन्ग दर्शकों को खूब पसंद भी आया है. भारत के इन गानों में सलमान और कैटरीना की रोमांटिक कैमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है.
फिल्म भारत में कैटरीना कैफ सलमान खान की मैडम सर के रोल में नजर आ रही हैं. जो बाद में सलमान खान से शादी कर लेती है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म भारत 5 जून को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है.
Salman Khan Wedding Date: भारत रिलीज से पहले शादी कर लेंगे सलमान खान, बच्चे की भी कर ली है प्लानिंग
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…