Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Katrina Kaif On Relationship: सलमान खान ना रणबीर कपूर क्या कैटरीना कैफ ने नहीं किया किसी को डेट ?

Katrina Kaif On Relationship: सलमान खान ना रणबीर कपूर क्या कैटरीना कैफ ने नहीं किया किसी को डेट ?

Katrina Kaif On Relationship: भारत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग को खत्म कर रही है. फिल्म के साथ ही कैटरीना कैफ की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रहती है. हाल ही में एक इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने कभी किसी को डेट नही किया है. कैटरीना कैफ के इस कबूलनामा के बाद फैन्स इन सोच में पड़ गए है कि फिर वह रणबीर कपूर के साथ क्या कर रही थी.

Advertisement
katrina kaif opens up on relationship
  • February 19, 2019 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी है. शूटिंग के साथ ही कैटरीना कैफ अपन बाकी प्रोफेशनल काम को भी पूरा करने में लगी है. हाल में ही फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने कबूल किया कि वह इस साल 2019 में एक बॉयफ्रेंड बनाना चाहती है और अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहती है. इसके अलावा भारत एक्ट्रेस ने यह भी बताया की एक रिश्ते में होने पर दोनों पार्टनर्स को क्या ध्यान में रखना चाहिए.

कैटरीना कैफ ने फिल्मफेयर के साथ अपने इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे वह कभी किसी डेट पर नहीं गई. जब उनसे पूछा गया कि वह किसी के साथ क्यों नहीं डेटिंग कर रही हैं, तो उन्होंने बताया कि वह नहीं जानती कि कैसे किसी को डेट करना है. उनकी एक फ्रेंड ने जब उन्हें बताया कि कैटरीना कैफ ने आज तक किसी को डेट नहीं किया है, तब उन्हें एहसास हुआ कि उनकी फ्रेंड 100 प्रतिशत सच बोल रही हैं और ईमानदारी से कैटरीना कैफ आज भी नहीं जानती कि क्या वह कभी किसी को डेट करना चाहेंगी.

https://www.instagram.com/p/BtshEKeAovD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

कैटरीना कैफ ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ की थी जिसके बाद दोनों के अफेयर की चर्चा भी खूब रही. हालांकि, कभी दोनों ने इस बात को कबूल नहीं किया. लेकिन सलमान खान के दिल में आज भी कैटरीना कैफ के लिए खास जगह है और दोनों ही एक दूसरे के पक्के दोस्त हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे के घर और पार्टी में नजर आते है.

Katrina Kaif on Marry Salman Khan: कैटरीना कैफ को फैन ने कहा सलमान खान से शादी कर लो, ये है कैट का जवाब

Katrina Kaif Injured: भारत की शूटिंग के दौरान घायल हुईं कैटरीना कैफ, हाथ में स्टिक लेकर देखने पहुंची गली बॉय

Tags

Advertisement