Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Katrina Kaif on Marry Salman Khan: कैटरीना कैफ को फैन ने कहा सलमान खान से शादी कर लो, ये है कैट का जवाब

Katrina Kaif on Marry Salman Khan: कैटरीना कैफ को फैन ने कहा सलमान खान से शादी कर लो, ये है कैट का जवाब

Katrina Kaif on Marry Salman Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को उनके फैन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म स्टार सलमान खान से शादी करने की रिक्वेस्ट की है. कैटरीना और सलमान इस साल अली अब्बास जफर की ‘भारत’ फिल्म में साथ दिखने वाले हैं.

Advertisement
fan request bollywood actress katrina to marry actor salman khan
  • February 18, 2019 5:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. बॉलीवुड में फिल्म स्टार सलमान खान की शादी का विषय सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है. जिंदगी का आधा दशक बीत जाने के बाद भी अभी तक सलमान खान ने शादी नहीं की है. हालांकि कई फिल्म एक्ट्रेस उनकी गर्लफ्रेंड रही हैं लेकिन इनका प्रेम कभी शादी के बंधन में तक नहीं पहुंच पाया.

सलमान की पूर्व प्रेमिकाओं में बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का भी नाम शुमार है. दोनों 2009 तक करीब चार साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. उस समय कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान और कैटरीना जल्द ही शादी कर अपना घर बसा लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनका रिश्ता टूट गया. इसके बाद अभी तक न तो सलमान ने शादी की और न ही कैटरीना की शादी हुई. हालांकि अभी भी सल्लू भाई और कैट के कुछ ऐसे फैंस हैं, जो चाहते हैं कि दोनों स्टार एक हो जाएं और शादी कर लें.

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में कैटरीना ने बताया कि उनकी एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट किया और कहा कि वह सलमान से शादी कर लें. कैटरीना ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शादी के बारे में अभी कुछ सोचा नहीं है. उन्होंने कहा, “शादी के लिए लड़का और लड़की दोनों एक जैसे होने चाहिए, जब मुझे कोई अच्छा लड़का मिल जाएगा तो मैं शादी कर लूंगी.”

आपको बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर सराहा जाता है. इस साल दोनों अली अब्बास जफर की ‘भारत’ फिल्म में साथ दिखाई देने वाले हैं. उन्होंने मैंने प्यार क्यों किया, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया है.
Alia Bhatt Ranbir Kapoor Photo: रणबीर कपूर के साथ बैठीं बेहद उदास नजर आईं आलिया भट्ट, नाराजगी की ये बताई वजह
Shruti Haasan wishes boyfriend Michael Corsale: ब्वॉयफ्रेंड माइकल कोर्सेल को इस रोमांटिक अंदाज में श्रुति हासन ने किया विश

Tags

Advertisement