Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान के I Love U का कैटरीना कैफ ने इस रोमांटिक फोटो के साथ दे दिया जवाब

शाहरुख खान के I Love U का कैटरीना कैफ ने इस रोमांटिक फोटो के साथ दे दिया जवाब

कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के साथ जीरो के सेट से अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. इस फोटो में शाहरुख उन्हें गले लगाए नजर आ रहे हैं और कैटरीना नजर नीचे झुकाए दिखाई दे रही हैं. फोटो के साथ कैटरीना ने लिखा है, 'आईस्क्रीम के बाद'.

Advertisement
katrina kaif
  • March 19, 2018 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जीरो की शूटिंग में व्यस्त हैं. काम के साथ साथ सेट पर जमकर मस्ती भी हो रही है जिसकी कई तस्वीरें हम आपको दिखा चुके हैं. शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी फिल्म डर को रीक्रिएट किया जिसमें वो कैटरीना कैफ को आईस्क्रीम खिलाते नजर आए और साथ ही अस फोटो पर उन्होंने ने आई लव यू कककककैटरीना लिखा. हालांकि कैटरीना शाहरुख के इस अंदाज से खौफ नहीं खाई बल्कि उन्होंने बड़े ही प्यार से इसका जवाब शाहरुख को दिया है. 

कैटरीना ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के साथ जीरो के सेट से अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. इस फोटो में शाहरुख उन्हें गले लगाए नजर आ रहे हैं और कैटरीना नजर नीचे झुकाए दिखाई दे रही हैं. फोटो के साथ कैटरीना ने लिखा है, ‘आईस्क्रीम के बाद’. यानी आईस्क्रीन के बाद दोनों के बीच प्यार को गया. बता दें शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा फिल्म जीरो में एक साथ नजर आएंगे. फिल्म के सेट से एक के बाद एक कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. आनंद एल राय निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने आदमी का रोल प्ले कर रहे हैं तो वहीं कैटरीना फिल्म में एक्ट्रेस की भूमिका में नजर आएंगी. और अनुष्का साइंटिस्ट का रोल प्ले करेंगी. 

https://www.instagram.com/p/Bgd1696nxEu/?taken-by=katrinakaif

https://www.instagram.com/p/BgbgjDkjhPv/?taken-by=iamsrk

फिल्म के टीजर में शाहरुख खान का जोशिला अंदाज देखने को मिला था. पहली बार शाहरुख इस तरह का रोल करते नजर आएंगे. शाहरुख के फैंस उनकी इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेताब हैं. फिल्म के टीजर के बाद इंतजार है ट्रेलर का और ये फिल्म दिसंबर में होगी रिलीज. 

शाहरुख खान को जीरो के सेट पर आई डर की याद, कि कि किरण की जगह बोले- I love u kkkKatrina..’

काला  के सेट पर रजनीकांत बॉलीवुड के इस एक्टर का रख रहे हैं खास ख्याल

 

 

Tags

Advertisement