Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड के सफर को अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘बार्बी ड्रीम्स’ में लिखेंगी कैटरीना कैफ

बॉलीवुड के सफर को अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘बार्बी ड्रीम्स’ में लिखेंगी कैटरीना कैफ

मॉडल एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने फिल्म बूम से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उन्हें असली पहचान दिलाई सलमान खान ने. कैटरीना अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी है जिनमें कुछ हिट रही तो कुछ फ्लॉप. जल्द ही दर्शकों को उनके बचपन से लेकर बॉलीवुड तक के संघर्ष के सफर के बारे में उनकी ऑटोबायोग्राफी में करीब से जानने का मौका मिलेगा. उन पर बन रही आत्मकथा का नाम 'बार्बी ड्रीम्स' होगा.

Advertisement
Katrina Kaif's Autobiography, Reportedly Titled Barbie Dreams
  • April 12, 2018 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. कैटरीना कैफ के फैंस को बहुत जल्द उनकी लाइफ के बारे में पढ़ने को मिलेगा. 34 वर्षीय अभिनेत्री कैटरीना ने अपनी ऑटोबायोग्राफी के लिए एक प्रसिद्ध पब्लिकेशन हाउस ने संपर्क किया है. कैटरीना से जब पब्लिकेशन हाउस ने संपर्क किया था, तब उन्हें महसूस हुआ कि अभी उनकी ऑटोबायोग्राफी लिखना सही नहीं है. अभी वो इसे लिखने में जल्दबाजी कर रहे है. काफी कोशिशों के बाद कैटरीना ने आखिरकार अपनी आत्मकथा के लिए हां कर दी है. कैटरीना की ऑटोबायोग्राफी का नाम बार्बी ड्रीम्स होगा जिसमें उनकी लाइफ का जिक्र होगा. बता दें, कैटरीना खुद भी बॉबी बनकर रैंप वॉक कर चुकी है. कैटरीना, जो हांगकांग में पैदा हुई थी, हवाई में पली-बढ़ी और पूरी दुनिया के देशों में रह चुकी है. उनकी आत्मकथा में उनके पालन-पोषण से लेकर बचपन के बारे में होगा.

जापान, बेल्जियम और लंदन सहित कई देशों में रह चुकी कैटरीना अपने व्यक्तित्व पर पड़े इन देशों के कल्चर के बारे में बताएंगी. कैटरीना फिलहाल डायरेक्टर आनंद एल.राय की फिल्म जीरों की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगे. आमिर खान, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख के साथ फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोतस्तान में भी नजर आएंगी. इसके अलावा वरुण धवन के साथ रेमो डिसूजा की डांस फिल्म भी कैटरीना साइन कर चुकी है. पहली बार वरुण धवन और कैटरीना कैफ किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. कैटरीना ने जवाई में 14 साल की उम्र में एक ज्वैलरी ब्रांड के साथ अपना पहला मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट साइन किया बाद में उन्होंने लंदन फैशन वीक में मॉडलिंग की, जहां बूम के निर्देशक कैजाद गुस्ताद ने उन्हें देखा.

फिल्म जीरो से कैटरीना कैफ का दुल्हन लुक सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस ने की जमकर तारीफ

जोधपुर से आने के बाद सलमान खान से मिलने पहुंची कैटरीना कैफ

Tags

Advertisement