Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • katrina kaif Marriage Plan: सलमान खान क्या आपने सुना, कैटरीना कैफ का शादी और बच्चों को लेकर ये है प्लान

katrina kaif Marriage Plan: सलमान खान क्या आपने सुना, कैटरीना कैफ का शादी और बच्चों को लेकर ये है प्लान

katrina kaif Marriage Plan: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपनी शादी को लेकर बात रखी. भारत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने कहा कि उन्हें भी शादी प्रथा पर विश्वास है. वह शादी के बाद बच्चों को जन्म भी देंगी.

Advertisement
katrina kaif Marriage Plan
  • May 7, 2019 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हाल में ही Elle मैगजीन के कवर पर छाई हैं. इन दिनों वह भारत फिल्म की वजह से छाई हुई हैं. इसी बीच वह सलमान खान के भाई अरबाज खान के चैट शो पिंच में नजर आईं. जहां उन्होंने अपनी शादी से जुड़े सवाल पर जवाब दिया. कैटरीना कैफ की शादी से जुड़े विषय पर सभी फैंस बेसब्री से जानना चाहते हैं. फिलहाल वह इन दिनों सलमान खान के साथ भारत फिल्म को लेकर बिजी चल रही हैं. इन दिनों वह भारत फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं.

अरबाज खान ने कैटरीना से सोशल मीडिया पर उठने वाला सवाल पूछा. उन्हंने कहा कि वह कब शादी के बंधन में बंधेंगी. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है. जब सही समय आएगा तभी शादी भी होगी. जिंदगी का खुद को कुछ नहीं पता होता. अपनी शादी को लेकर कैटरीना कैफ ने कहा कि शादी प्रथा पर उन्हें पूरा विश्वास है और वह शादी के बाद बच्चों को भी जन्म देंगी.

कैटरीना कैफ ने इस शो में अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर को लेकर भी जवाब दिए. अरबाज ने सोशल मीडिया के जरिए कैटरीना कैफ से सवाल पूछे. इस पर कैटरीना कैफ ने कहा कि रणबीर का सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट है. रणबीर कपूर ने ही उन्हें इंस्टाग्राम चलाना सिखाया था.

कैटरीना कैफ के करियर की बात करें तो इन दिनों जीर एक्ट्रेस वह सलमान खान के साथ भारत फिल्म की तैयारियों में बिजी चल रही हैं. कैटरीना कैफ का लुक और गाने भी फिल्म से रिलीज हो चुके हैं. भारत फिल्म में दिशा पटानी, तब्बू, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे. अली अब्बास जफर सलमान खान की फिल्म सलमान खान डायरेक्ट कर रहे हैं.

कैटरीना कैफ इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म जीरो और आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आई थीं. हालांकि उनकी दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं छा पाई इसीलिए भारत फिल्म से उनके फैंस को काफी उम्मीद है.

katrina kaif Elle Magazine photoshoot: भारत रिलीज से पहले कैटरीना कैफ ने उतारी शर्ट, ब्रा में सेक्सी फोटो शेयर की तो फैंस के उड़े होश

Tags

Advertisement