Katrina Kaif Left Remo D Souza Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने रेमो डीसूजा की डांस फिल्म छोड़ दी है. कैटरीना ने भारत मूवी की शूटिंग के व्यस्तता के चलते ये फैसल किया है. रेमो डीसूजा की फिल्म और भारत की शूटिंग की डेट क्रैश कर रही थीं जिसके चलते कैटरीना ने सलमान खान अभिनीत भारत में काम करना ज्यादा बेहतर समझा.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कैटरीना कैफ ने रेमो डीसूजा की आगामी डांस पर आधारित फिल्म छोड़ दी है. इस फिल्म में कैटरीना कैफ और वरुण धवन मुख्य भूमिका निभाने वाले थे. कैटरीना कैफ ने फिल्म भारत के बिजी शेड्यूल के चलते रेमो डीसूजा की फिल्म को छोड़ने का निर्णय लिया है. कैटरीना के बारे में फिल्म छोड़ने की जानकारी उनके प्रवक्ता ने शनिवार को दी.
कैटरीना की प्रवक्ता के मुताबिक, कैटरीना कैफ ने रेमो डीसूजा की आगामी डांस पर आधारित फिल्म छोड़ दी है, उन्होंने ये निर्णय फिल्म भारत की शूटिंग के व्यस्तता के चलते लिया है, कैटरीना हमेशा प्रोफेशनल रही हैं, उन्हों भारत और डीसूजा की फिल्म की शूटिंग की डेट क्रैश होने के चलते ये फैसला किया. कैटरीना इन दिनों सलमान खान अभिनीत फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी हैं. कैटरीना ने रेमो डीसूजा की फिल्म छोड़ने के बाद टीम के सभी साथियों को शुभकामनाएं दीं.
https://www.instagram.com/p/BoDxVCqFjV-/
https://www.instagram.com/p/Bn6P57dlkzV/
https://www.instagram.com/p/BnGsU5rgAMz/
https://www.instagram.com/p/BlfD7HbA3Uj/
https://www.instagram.com/p/BkrwpS9gV2s/
https://www.instagram.com/p/BijA6WLgMUx/
ऐसा कहा जा रहा है कि रेमो डीसूजा की डांस पर आधारित ये भारत की सबसे बड़ी डांस पर बेस्ड फिल्म है. इस फिल्म में कोरियोग्राफर एक्टर फिल्म मेकर प्रभुदेवा के अलावा धर्मेश येलेनडे, राघव जुयाल और पुनीत पाठक मुख्य भूमिका में हैं. इसके बावजूद कैटरीना कैफ ने फिल्म भारत को तरजीह दी. प्रियंका चोपड़ा के भारत मूवी छोड़ने के बाद कैटरीना कैफ को शामिल किया गया था. अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म भारत ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस बड़े बजट की फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा कई स्टार रूपहले पर्दे पर अपने अभिनय के जलवे बिखेरते नजर आएंगे.
Salman Khan Katrina Kaif Photo: कैटरीना कैफ ने कुछ इस अंदाज में सलमान खान को बर्थडे पर किया विश
Salman Khan Wedding in 2019: अगले साल सलमान खान को मिलेगी दुल्हनिया, नवंबर तक बन रहा है शादी का योग