मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के चाहने वालों की कमी नहीं है। अभिनेत्री के करोड़ों फैंस हैं, जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं। अभिनेत्री जल्द ही हेल्थ और वेलनेस को लॉन्च करने वाली है। इस बात की जानकारी कैटरीना के करीबी ने दी है। गौरतलब है कि कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में […]
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के चाहने वालों की कमी नहीं है। अभिनेत्री के करोड़ों फैंस हैं, जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं। अभिनेत्री जल्द ही हेल्थ और वेलनेस को लॉन्च करने वाली है। इस बात की जानकारी कैटरीना के करीबी ने दी है। गौरतलब है कि कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक है। उन्हें कई बार जिम जाते हुए भी स्पॉट किया गया है। इसीलिए वो इसी सेक्टर में इन्वेस्ट करने का विचार बना रही हैं। अगर वो ऐसे ब्रांड लॉन्च करती है, तो उनके फैंस बेहद खुश हो जाएंगे।
हाल ही में खबरें आई थीं कि कैटरीना कैफ ने एक फेमस समर ड्रिंक ब्रांड के साथ अपने 16 साल के एसोसिएशन को पूरा कर लिया है। इसी वजह से वो जल्द ही हेल्थ और वेलनेस सेक्टर में ब्रांड लॉन्च करेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना इसके लिए बेहद उत्सुक हैं। कैटरीना फिल्मों से तो दर्शकों का दिल जीतती ही है, लेकिन वो मेकअप की तरह कैटरीना कैफ फिटनेस रिजीम के लिए भी जानी जाती हैं। हेल्थ और फिटनेस कैटरीना की पर्सनालिटी के साथ मेल खाता है।
आपको बता दें, कैटरीना कैफ ‘के ब्यूटी’ की मालकिन हैं, ये एक ब्यूटी ब्रांड है। इसके अलावा अभिनेत्री नायका फैशन और कॉस्मेटिक ब्रांड की भी इंवेस्टर हैं। साथ ही वो लक्स, ओप्पो, लैक्मे जैसे कई ब्रांड्स को एंडोर्स करती हैं। कैटरीना , रीबॉक के साथ भी जुड़ी हुई हैं, इसके लिए अब वो पहले से 40 परसेंट ज्यादा फीस चार्ज करती हैं।
खबरों की माने तो कपल अपनी फर्स्ट एनीवर्सरी के बेहद एक्साइटिड है। इस खास मौके पर कपल एक-दूसरे के साथ क्लालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। इसीलिए कैटरीना और विक्की ने अपनी एनीवर्सरी के लिए मालदीव में एक रोमांटिक गेटवे प्लान किया है।
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल