Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Katrina Kaif Jacqueline Fernandez PT Usha Biopic: भारत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ जैकलीन फर्निंडिस भी पीटी उषा की बायोपिक में आ सकती हैं नजर!

Katrina Kaif Jacqueline Fernandez PT Usha Biopic: भारत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ जैकलीन फर्निंडिस भी पीटी उषा की बायोपिक में आ सकती हैं नजर!

Katrina Kaif Jacqueline Fernandez PT Usha Biopic: भारत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ जैकलीन फर्निंडिस भी पीटी उषा की बायोपिक में अभिनय कर सकती हैं. मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म निर्देशक कैटरीना के बाद दूसरी एक्ट्रेस जैकलीन के नाम पर भी चर्चा कर रहे हैं. फिलहाल अभी दोनों ही एक्ट्रेस के नाम पर कोई भी मुहर नहीं लगी है.

Advertisement
Katrina-Kaif Jacqueline-Fer
  • June 14, 2019 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: इन दिनों भारतीय सिनेमा में बायोपिक बनाने का दौर चल पड़ा है और बायोपिक फिल्मी पर्दे पर सफलता भी हासिल करती हैं. इस क्रम में अब एथलीट पीटी उषा का नाम भी जुड़ गया है. पीटी उषा की बायोपिक में काम करने लिए थोड़े दिन पहले कैटरीना कैफ का नाम जुड़ गया था. इसके बाद बताया जा रहा है कि  जैकलीन फर्निंडिस भी इस रेस में शामिल हो गई हैं.  बताया जा रहा था कि इस  फिल्म में जैकलीन को छोटा सा रोल हो सकता है.  बताया जा रहा है कि पीटी उषा के फिल्म निर्देशक ने इस  फिल्म में काम करने के लिए उनसे अप्रोच किया था. फिलहाल जैकलीन के तरफ से इस बायोपिक को करने को लेकर कोई भी स्पष्टिकरण नहीं आया है. 

जानकारी के मुताबिक जैकलीन किसी कठिन विषय पर काम करना चाहती हैं और इसलिए वह ऐसे किरदार को निभाना चाहती हैं  जिससे वह कुछ नया कर सके. बताया जा रहा है कि  पीटी उषा बायोपिक के अलावा वह फिल्म अर्थ के रीमेक में भी नजर आ सकती हैं. संभावना जताई जा रही हैं कि इस फिल्म की रीमेक में वह स्मृति पाटिल की भूमिका निभाएंगी.फिलहाल जैकलीन अपना डिजिटल डेब्यू किस सीरियल किलर की शूटिंग में बिजी हैं. यह एक वेब सीरीज शो है.  दो वीक में इस सीरीज की शूटिंग खत्म हो जाएगी. 

https://www.instagram.com/p/ByZ1iSkndX2/

जैकलीन आखरी बार फिल्म रेस 3 में नजर आईं थी. इस फिल्म में उनको काफी पंसद किया गया था. इस फिल्म में उनको काफी पंसद भी किया गया था. वही कैटरीना की बात करें तो वह हाल भी में सलमान खान के साथ फिल्म भारत में नजर आए थे. इस फिल्म में इनको काफी पंसद किया गया था. अब देखना होगा कि कैटरीना और जैकलीन को पीटी उषा में साइन किया जाता है या नहीं.

Tags

Advertisement