Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Koffee With Karan 6: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास और दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी के न्योते का इंतजार कर रहीं कैटरीना कैफ

Koffee With Karan 6: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास और दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी के न्योते का इंतजार कर रहीं कैटरीना कैफ

Koffee With Karan 6: आज रात 9 बजे आने वाले करण जौहर के पॉप्युलर टॉक शो 'कॉफी विद करण-6' में कैटरीना कैफ और वरुण धवन नजर आएंगे. प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास और दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह की शादी को लेकर कैटरीना कैफ ने कही ये बात.

Advertisement
Koffee With Karan 6 Katrina kaif is waiting for Priyanka chopra Nick jonas and Deepika Padukone Ranveer singh wedding invitation
  • November 11, 2018 8:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Koffee With Karan 6: फिल्ममेकर करण जौहर के पॉप्युलर टॉक शो ‘कॉफी विद करण-6’ में आज रात कैटरीना कैफ और वरुण धवन करण जौहर के चटपटे सवालों के जवाब देते नजर आएंगे. शो के प्रोमो में कैटरीना कैफ प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास और दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह की शादी को लेकर कहती हैं कि वह उनकी शादी के निमंत्रण का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. जाहिर सी बात है कि उनके इस जवाब के बाद साफ हो गया है कि अभी तक कैटरीना कैफ को दीपिका-रणवीर की शादी का न्योता नहीं मिला है.

शो में करण जौहर के एक सवाल का जवाब देते हुए कैटरीना कैफ कहती हैं कि वह तो प्रियंका-निक और दीपिका-रणवीर की शादी के लिए बेहद उत्साहित हैं. वह उनकी शादी के न्योते का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. साफ है कि अगर कैटरीना को दोनों कपल्स की शादी का निमंत्रण मिलता है तो वह जरूर उनके विवाह में शिरकत करेंगी. बताते चलें कि एक वक्त ऐसा भी था कि रणबीर कपूर को लेकर दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे. रणबीर को लेकर कई बार मीडिया के सवालों पर दोनों चुप्पी साध लेती थीं.

गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इसी माह 14 और 15 नवंबर को शादी करने जा रहे हैं. दोनों इटली के लेक कोमो में शादी रचाएंगे. इन दिनों बॉलीवुड सितारों के गलियारों में दीपिका-रणवीर को अपनी शादी का कार्ड बांटते हुए देखा गया था. वहीं दूसरी ओर बहुत हद तक तय माना जा रहा है कि दिसंबर के पहले हफ्ते में प्रियंका चोपड़ा अपने मंगेतर निक जोनास से शादी रचाने जा रही हैं. दोनों राजस्थान के उदयपुर में शादी (डेस्टिनेशन वेडिंग) करेंगे. इस समय दोनों बैचलर पार्टी करते हुए अपनी-अपनी फोटो शेयर कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी शादी की तारीख 2 दिसंबर बताई जा रही है.

https://www.instagram.com/p/Bp6mP5sHKVV/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BpxA5TWnHg0/?utm_source=ig_embed

Arbaaz Khan Giorgia Andriani at Dinner Date: अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी ने किया रोमांटिक डिनर, फोटो वायरल

 

https://youtu.be/vd_IBDo-_JM

Tags

Advertisement