बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की ठग्स अॉफ हिंदोस्तान 8 नवंबर को रिलीज हो रही है. लेकिन हाल ही में फिल्म की टीम द्वारा जारी एक वीडियो में दिखाया गया कि कैटरीना कैफ ने न सिर्फ इस फिल्म के लिए जमकर मेहनत की, बल्कि शूटिंग के दौरान वह घायल भी हो गई थीं. कैटरीना ने बताया कि फिल्म के गाने मंजूर-ए-खुदा के एक स्टेप को करते हुए उनके घुटने में चोट लग गई थी. यशराज फिल्म ने एक टीजर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने गोल्डन ड्रेस पहनी है.
जानकारी के मुताबिक वह घुटने पर पैड्स लगाकर शूटिंग कर रही हैं.उन्होंने अपनी चोट पट्टियों के जरिए छिपाई हुई है और उस पर स्प्रे पेंट किया गया है. इस वीडियो में कैटरीना ने कहा, ”कोरियोग्राफी का एक हिस्सा था, जिसमें घुटनों के बल जमीन पर घूमना था. जब हम रिहर्सल कर रहे थे तो घुटनों पर पैड्स लगाए हुए थे. लेकिन शूटिंग के दिन आप घुटनों पर पैड्स नहीं लगा सकते, जिसकी वजह से मुझे थोड़ी चोट लग गई”.
हालांकि रिलीज से पहले फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है. यूपी के जौनपुर में आमिर खान, निर्देशक और फिल्म के निर्माता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया है. उन पर जाति विशेष की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है. वकील हंसराज चौधरी को स्थानीय अदालत ने गवाही देने के लिए बुलाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान के किरदार फिरंगी मल्लाह और फिल्म का शीर्षक बदलने को लेकर डीएम के जरिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन भेजा गया है.
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…