बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: फिल्म भारत की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के पैर में चोट लग गई है जिसके चलते वो हाथ में स्टिक लेकर चलने को मजबूर हैं. कैटरीना कैफ की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उनके हाथ में स्टिक नजर आ रही हैं.खबरों की माने तो कैटरीना कैफ की ये फोटो गली बॉय प्रीमियर के दौरान की है जिसमें वो भारत के निर्देशक अली अब्बास जफर के साथ पहुंची थीं.जानकारी के मुताबिक, कैटरीना कैफ को भारत की शूटिंग में एक एक्शन सीन करने पर पैर पर चोट आई है.
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म भारत में सलमान खान कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पटानी, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर और तबु भी नजर आएंगे. इतना ही नहीं वरुण धवन भी भारत में एक छोटे से रोल में दिखाई देंगे. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका हैं जो की दर्शकों को बहुत पसंद आया था. हालांकि इस टीजर में कैटरीना की कहीं पर भी कोई झलक देखने को नहीं मिली थी. इस टीजर में सलमान खान के पांच चेहरे दिखाई दिए हैं. यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म का सभी दर्शकों को बेताबी इंताजर है.
फिल्म भारत के लिए कैटरीना कैफ से पहले एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को साइन किया था, लेकिन प्रिंयका ने अपनी शादी के चलते इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया. गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग 7 देशों में हो रही है. यही नहीं गाने भी इस फिल्म में खूब देखने को मिलेगा. इस फिल्म में 3 गाने फेस्टिवल पर होंगे तो 3 गाने वेडिंग पर . फिल्मी पर्दे पर एक बार फिर दर्शक सलमान खान- कैटरीना कैफ की जोड़ी देख पाएंगे.
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…