नई दिल्ली : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ए लिस्ट स्टार्स में से एक कटरीना कैफ कभी साउथ इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं. हालांकि साउथ में कटरीना का सिक्का कुछ जमा नहीं और उन्हें असल पहचान तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से ही मिली लेकिन इसके बाद भी उनकी इन फिल्मों को बहुत कम लोग […]
नई दिल्ली : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ए लिस्ट स्टार्स में से एक कटरीना कैफ कभी साउथ इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं. हालांकि साउथ में कटरीना का सिक्का कुछ जमा नहीं और उन्हें असल पहचान तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से ही मिली लेकिन इसके बाद भी उनकी इन फिल्मों को बहुत कम लोग जानते हैं. आज हम आपको कटरीना कैफ के साउथ इंडस्ट्री के सफर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर शायद आप भी चौंक जाएं.
ऐसी कई बॉलीवुड अभिनेत्रीयां हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टॉलीवुड से की थी. इनमें से तापसी पन्नु और जेनिलिया डिसूज़ा का नाम टॉप पर आता है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि कटरीना कैफ भी इसी सफर का हिस्सा रह चुकी हैं. जी हां! बॉलीवुड की शीला और कमली गर्ल भी कभी साउथ इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं हालांकि उन्हें वहाँ सफलता नहीं मिली. अभिनेत्री ने तेलुगू फिल्म ‘मल्लिसवारी’ और ‘अल्लारी पिडुगु’ के साथ-साथ मलयालम फिल्म बलराम बनाम थरदास में भी काम किया था. इन सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी अच्छा था लेकिन इनसे कटरीना कैफ को कोई खास पहचान नहीं मिली.
मल्लिसवारी फिल्म की बात करें तो यह वर्ष 2004 में रिलीज़ हुई थी. विजया भास्कर ने फिल्म का निर्देशन किया था, जिन्होंने त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ फिल्म का सह-लेखन भी किया था. इस फिल्म को सुरेश प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया था. कटरीना के साथ अभिनेता वेंकटेश ने मुख्य भूमिका निभाई थी. आज भी कटरीना कैफ की कई साउथ इंडियन डब फिल्में यूट्यूब पर मौजूद हैं. इन्हें आप सर्च करके भी देख सकते हैं. हालांकि बाद में अभिनेत्री को कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में काम मिला जिसके बाद से तो जैसे आज तक उन्होंने पीछे मुड़कर देखा ही नहीं. आज कटरीना कैफ बॉलीवुड में बहुत बड़ा नाम हैं और उन्होंने इसके बाद कभी साउथ इंडस्ट्री में काम नहीं किया.
Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं