Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Katrina Kaif Deepika Padukone: खत्म हुई दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के बीच की तकरार, ये रहा सबूत

Katrina Kaif Deepika Padukone: खत्म हुई दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के बीच की तकरार, ये रहा सबूत

katrina kaif deepika padukone: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिसेप्शन पार्टी में बी टाउन के सभी स्टार शामिल हुए थे. इस खास मौके पर कैटरीना कैफ ने रिसेप्शन पार्टी में पहुंचकर सबको हैरान कर दिया है. दरअसल पिछले काफी समय से कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के बीच कोल्ड वॉर चल रहा था जिसे कैटरीना कैफ ने शादी में पहुंचकर खत्म कर दिया है.

Advertisement
katrina kaif at deepika padukone and ranver singh wedding reception, see pics
  • December 2, 2018 11:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. katrina kaif deepika padukone: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिसेप्शन पार्टी में बी टाउन के सभी स्टार शामिल हुए थें. बता दें कि कैटरीना और दीपिका के बीच काफी समय से कोल्ड वॉर रहा है क्योंकि रणबीर कपूर ने दीपिका को छोड़ कर कैटरीना कैफ को डेट किया था. तभी से कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के बीच कोल्ड वॉर है. मीडिया में कई बार दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ बयान दिया है. अब दोनों के बीच के गिले कम हो गए है.

कैटरीना कैफ ने दीपिका और रणवीर के रिसेप्शन में पहुचंकर अपने बीच रहे है कोल्ड वॉर को खत्म कर दिया है. दीपिका और रणवीर की रिसेप्शन में कैटरीना कैफ ने एंट्री करके सरप्राइड कर दिया है. बता दें कि कॉफी विद करण में कैटरीना कैफ ने कहा था कि उन्हें रणवीर और दीपिका की तरह से कोई भी इनविटेशन की कोई उम्मीद नहीं हैं. वहीं दीपिका ने नेहा धूपिया के चैट शो वोग बीएफएफ में कहा था कि वह अपनी शादी में कैटरीना कैफ को नहीं बुलांएगी.

https://www.instagram.com/p/Bq5Mz7_gYvr/

बता दें कि दीपिका और रणवीर ने बॉलीवुड की सभी स्टार को पर्सनल मैसेज कर के इनवाइट किया है. बता दें कि रणवीर सिंह ने कैटरीना कैफ को पर्सनल मैसेज कर के रिसेप्शन के किया इनवाइट किया है. जिसके बाद कैटरीना कैफ पार्टी में शामिल हुईं है.

https://www.instagram.com/p/Bq48FcUlvlF/

https://www.instagram.com/p/Bq3wgBUAYiV/

https://www.instagram.com/p/Bq1qqbBjr6f/

https://www.instagram.com/p/Bq49gaLA5eE/

https://www.instagram.com/p/Bq41d5lgXrA/

Emiway Bantai Profile and Songs एमीवे बंटाई प्रोफाइल: जानिए कौन हैं रैपर एमीवे बंटाई, ये है बेस्ट सॉन्ग वीडियो

Sunny Leone Family Photo: सनी लियोनी ने पति डेनियरल वेबर और बच्चों संग शेयर की हैप्पी फैमिली फोटो, सोशल मीडिया पर वायरल

Tags

Advertisement