बॉलीवुड डेस्क मुंबई. साल 2018 की बड़ी फिल्मों में से एक शाहरुख खान अभिनीत आनंद एल राय की फिल्म जीरो में कैटरीना स्पेशल डांस नंबर करती दिखाई पड़ेंगी. फिल्म में अनुष्का शर्मा भी हैं. ऐसे में फिल्म जब तक है जान की अनुष्का, शाहरुख और कैटरीना की तिगड़ी को एक बार फिर पर्दे पर साथ देखा जाएगा. फिल्म में शाहरुख बउआ सिंह नाम के एक बौने का किरदार निभा रहे हैं, जबकि अनुष्का नासा में काम करने वाली एक वैज्ञानिक के रूप में नजर आएंगी. ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.
बता दें कि इस फिल्म का नाम पहले कैटरीना मेरी जान होना था और फिल्म की कहानी भी कैटरीना के किरदार से जुड़ी थी लेकिन बाद में फिल्म में शाहरुख को बौने के किरदार में लिया गया. फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म में सुरैया गाने पर कैटरीना के डांस ने पहले ही उनके फैंस को दीवाना बना दिया है. ऐसे में जीरो में उनके आइटम नंबर की खबर से उनके फैंस काफी उत्साहित हैं.
गौरतलब है कि पहले जीरो की रिलीज की तारीख अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के साथ क्लैश हो रही थी लेकिन बाद में द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की रिलीज पोसपोंड हो जाने से जीरो को अकेले रिलीज होने का अवसर मिल गया है.
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…