Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Katrina Kaif Dance Number in Zero: शाहरुख खान की जीरो में कैटरीना कैफ के डांस का दिखेगा जलवा

Katrina Kaif Dance Number in Zero: शाहरुख खान की जीरो में कैटरीना कैफ के डांस का दिखेगा जलवा

Katrina Kaif Dance Number in Zero: शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जीरो में कैटरीना कैफ का आइटम नंबर देखने को मिलेगा. फिल्म को लेकर शाहरुख के साथ कैटरीना के फैंस में खासा उत्साह बढ़ गया है. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
katrina kaif
  • October 30, 2018 2:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. साल 2018 की बड़ी फिल्मों में से एक शाहरुख खान अभिनीत आनंद एल राय की फिल्म जीरो में कैटरीना स्पेशल डांस नंबर करती दिखाई पड़ेंगी. फिल्म में अनुष्का शर्मा भी हैं. ऐसे में फिल्म जब तक है जान की  अनुष्का, शाहरुख और कैटरीना की तिगड़ी को एक बार फिर पर्दे पर साथ देखा जाएगा. फिल्म में शाहरुख बउआ सिंह नाम के एक बौने का किरदार निभा रहे हैं, जबकि अनुष्का नासा में काम करने वाली एक वैज्ञानिक के रूप में नजर आएंगी. ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

बता दें कि इस फिल्म का नाम पहले कैटरीना मेरी जान होना था और फिल्म की कहानी भी कैटरीना के किरदार से जुड़ी थी लेकिन बाद में फिल्म में शाहरुख को बौने के किरदार में लिया गया. फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म में सुरैया गाने पर कैटरीना के डांस ने पहले ही उनके फैंस को दीवाना बना दिया है. ऐसे में जीरो में उनके आइटम नंबर की खबर से उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. 

गौरतलब है कि पहले जीरो की रिलीज की तारीख अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के साथ क्लैश हो रही थी लेकिन बाद में द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की रिलीज पोसपोंड हो जाने से जीरो को अकेले रिलीज होने का अवसर मिल गया है.

happy birthday shahrukh khan : ट्विटर पर शाहरुख खान के बर्थडे से पहले ही हैश टैग ट्रेंड, जीरो ट्रेलर भी 2 नवंबर को होगा रिलीज

Shahrukh Khan Film Zero: Zero के अपने किरदार बउवा सिंह से शाहरुख खान ने पूछा तीखा सवाल तो मिला ये मजेदार जवाब

Tags

Advertisement