मुंबई. दीपिका पादुकोण,आमिर खान और अनुष्का शर्मा समेत कई बॉलीवुड सितारों के ‘पैडमैन चैलेंज’ को पूरा करने के बाद अब ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी ‘पैडमैन चैलेंज’ टीम को ज्वाइन कर लिया हैं. कैटरीना कैफ ने हाथ में सैनिटरी पैड लेकर सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की. सुई धागा फिल्म के को-स्टार अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने कैटरीना कैफ को सैनिटरी पैड चैलेंज वाली तस्वीर के साथ टैग किया था.बुधवार को कैटरीना कैफ ने अपनी तस्वीर शेयर की हैं. इस तस्वीर में कैटरीना कैफ लेकर काफी खुश नजर आ रही हैं.
कैटरीना कैफ ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा “शुक्रिया हां, यह मेरे हाथ में पैड है और इसमें शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं है ..यह तो प्राकृतिक है.पीरियड.” साथ ही कैटरीना कैफ ने अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे को ‘पैडमैन’ के लिए शुभकामा दी .
‘पैडमैन’ के अभिनेता अक्षय कुमार ने कैटरीना कैफ की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा.”धन्यवाद और बिग हग”. कटरीना कैफ और अक्षय कुमार एक साथ नमस्ते लंदन, वेलकम, सिंग इज किंग, दे दना दन,और तीस मार खान जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. कैटरीना कैफ ने अपने इस पोस्ट में टाइगर जिंदा है के डायरेक्टर अली अब्बास ज़ाफर, अय्यारी केो अभिनेता सिदार्थ मल्होत्रा और डिजाइनर अनैता श्रॉफ अदजानिया को ‘पैडमैन चैलेंज’ के लिए टैग किया हैं. कैटरीना कैफ हाल में ही सलमान खान के साथ टाइगर जिंदा है फिल्म में नजर आई थीं. कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान है, इस फिल्म में कैटरीना के साथ आमिर खान, अमिताभ बच्चन और फातिमा शेख भी नजर आने वाली हैं.
आंनद एल राय के ज़ीरो में भी कैटरीना कैफ नजर आयेंगी. इस फिल्म में कैटरीना के जब तक है जान के सह-कलाकार शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा भी होंगे.
कैटरीना कैफ के बाद अब इसाबेल कैफ को लॉन्च करेंगे सलमान खान!
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…