Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Katrina Kaif Christmas Party Photo: कैटरीना कैफ की क्रिसमस पार्टी में कुछ इस अंदाज में पहुंचे सलमान खान

Katrina Kaif Christmas Party Photo: कैटरीना कैफ की क्रिसमस पार्टी में कुछ इस अंदाज में पहुंचे सलमान खान

Katrina Kaif Christmas Party: 25 दिसंबर को पूरे देश में क्रिसमस का खूबसूरत फेस्टिवल सेलिब्रेट हो रहा है. ऐसे में हमारे बी- टाउन स्टार्स भी क्रिसमस पार्टी के जश्न में रंगे नजर आ रहे है. जीरो एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी अपने घर पर क्रिसमस पार्टी रखी है जहां उनके फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स एकसाथ आए है. और इस पार्टी में सलमान खान भी नजर आए.

Advertisement
katrina kaif host christmas party for friends and family, salman khan arrived
  • December 25, 2018 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साल 2018 खत्म होने में अब केवल कुछ ही दिन रह गए है और उससे पहले 25 दिसंबर को क्रिसमस के रंग में हर कोई रंग गया है. आम लोगों की ही तरह बॉलीवुड स्टार्स ने भी क्रिसमस ईव पर पार्टी करनी शुरू कर दी है. मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर खान, सैफ अली खान और सभी क्रिसमस सेलिब्रेशन में डूब चुके हैं, वहीं कैटरीना कैफ भी क्रिसमस होस्ट बन गई है.

क्रिसमस के मौके पर कैटरीना कैफ ने अपने दोस्तों और परिवार वालों के लिए एक घर पर पार्टी रखी और इस पार्टी में सबसे पहले पहुंचने वाले मेहमान बनें सलमान खान. हमेशा की तरह सलमान खान अपने कैजुअल अंदाज में कैटरीना कैफ की क्रिसमस पार्टी में पहुंचे. ब्लैक टी शर्ट पहने सलमान खान कार के अंदर बैठे नजर आए. सलमान खान और कैटरीना कैफ एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं और इनकी ये दोस्ती अक्सर एक दूसरे की पार्टी और फैमिली फंक्शन में नजर आती है. फोटो पिंकविला से ली गई है.

बॉलीवुड में हर फेस्टिवल को धूमधाम से मनाया जाता है. फिर क्रिसमस के मौके पर भी सितारें पार्टी करने से कैसे पीछे रहते. जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर, अनन्या पांडे समेत बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस समेत सभी ने क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. स्टार्स एक दूसरे को खूबसूरत गिफ्ट्स दे रहे हैं तो कुछ क्रिसमस के मौके पर अपनी फैमिली संग हॉलीडे एंजॉय कर रहे है. सलमान खान और कैटरीना कैफ अगली फिल्म भारत में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है जो अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.

Salman Khan To Launch Ashwami Manjrekar: महेश मांजरेकर की बेटी अश्नमी मांजरेकर को लॉन्च करने की तैयारी में सलमान खान

Maine Pyaar Kyu Kiya Watch Full HD Hindi Movie Online: ऐसे ऑनलाइन देखें, सलमान खान, कैटरीना कैफ और सुष्मिता सेन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मैंने प्यार क्यों किया

https://www.instagram.com/p/BqL-mCBA932/

https://www.instagram.com/p/Bm6GkNln7lD/

Tags

Advertisement