Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Katrina Kaif Bharat Role: सलमान खान की फिल्म भारत में कुमुद रैना की भूमिका में होंगी कैटरीना कैफ, ऐसा होगा लुक

Katrina Kaif Bharat Role: सलमान खान की फिल्म भारत में कुमुद रैना की भूमिका में होंगी कैटरीना कैफ, ऐसा होगा लुक

Katrina Kaif Bharat Role: सलमान खान की फिल्म भारत के ट्रेलर रिलीज के बाद कैटरीना कैफ ने भारत फिल्म से अपने कैरेक्टर से फैंस को मिलवाया. कैटरीना कैफ इस फिल्म में कुमुद रैना का पात्र निभा रही हैं जिसकी उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो भी साझा की.

Advertisement
Katrina Kaif Bharat Role
  • April 23, 2019 7:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भारत फिल्म से आखिरकार अपना रोल व किरदार से फैंस से परिचय करवा दिया है. कैटरीना कैफ ने लेटेस्ट फोटो शेयर करते हुए सलमान खान की फिल्म भारत से अपने कैरेक्टर कुमुद रैना से फैंस को मिलवाया. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा कि, कुमुद रैन 1975, मेरे पास इस कैरेक्टर पर काम करने का सबसे अविश्वसनीय समय था. अली अब्बास जफर के साथ तीन फिल्मों के सफर का सबसे रोमांचक यह यात्रा रही है. अब इंतजार नहीं हो रहा है इस फिल्म के लिए अब इंतजार नहीं हो रहा है.

कैटरीना कैफ इस फोटो में पीले साड़ी बांधे नजर आ रही हैं. साथ ही उनकी सरलता इस फोटो में साफ झलक रही है. उनका लुक उनके बालों की वजह से एकदम अलग दिख रहा है. उन्होंने इस फिल्म के लिए कर्ल्स हेयर करवाये हैं. इससे पहले भी उन्होंने जो तस्वीरें सेट से पोस्ट की थी उनमें उनके बाल कर्ल्स ही थे. साथ ही उनके माथे पर लगी काली बिंदी उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BwmZk5-A5vT/

बता दें सलमान खान की फिल्म भारत का हाल में ट्रेलर रिलीज हुआ. जो कि यूट्यूब पर इतना हिट साबित हुआ जो कि यूट्यूब पर ट्रेडिंग भी रहा. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पटानी, तब्बू और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे.

फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. जो कि इस ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. बताया जा रहा है कि सलमान खान की फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है.

सलमान खान और कटरीना कैफ की भारत में रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है. इस फिल्म में भारत की जिंदगी के 71 साल के सफर को दर्शाया गया है. जिसके लिए सलमान खान ने अलग अलग लुक्स लिए हैं. वह इस फिल्म में डिफरेंट लुक में नजर आएंगे.

Salman Khan Katrina Kaif Bharat Trailer: भारत रिलीज से बाद क्या कैटरीना कैफ संग शादी कर लेंगे सलमान खान !

Tags

Advertisement