बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जिन्हें आखिरी बार शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ आनंद एल राय की फिल्म जीरो में देखा गया था अब अपनी अगली फिल्म भारत के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान नजर आने वाले हैं, साथ ही इस फिल्म का निर्देशन असी अब्बास जफर ने किया है. वहीं इन दोनों के फैन्स को बेसब्री से फिल्म का इंतजार है. वहीं अगर फिल्म में कैटरीना के लुक की बात की जाए तो. हर फिल्म में कैटरीना अपने नए-नए लुक में नजर आती हैं और उनका ये लुक उनके फैन्स को काफी पसंद भी आता है.
लेकिन इस बार फिल्म भारत में कैटरीना का लुक काफी अलग नजर आने वाला है. दरअसल, मिड-डे के साथ एक इंटरव्यू में कैटरीना कैफ की स्टाइलिस्ट वीरा कपूर ई ने बताया है कि फिल्म में कैटरीना को उनकी उम्र से बड़ा दिखाया गया है, जिसके लिए उनको उसके किरदार पर काफी अध्ययन करना पड़ा था. स्टाइलिस्ट वीरा कपूर ने कैटरीना के लुक के बारे में दिलचस्प जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म के निर्देशक फिल्म में कैटरीना को सरल दिखना चाहते थे, जिसके लिए कैटरीना खुद ही उनका एक न्यूनतर रूप पसंद करती थीं.
फिल्म के दौरान कैटरीना के किरदार का लुक कैसे बदलता है, इसे शेयर करते हुए वीरा ने खुलासा किया कि उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को दिखाने के लिए हमने प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल किया. जबकि कैटरीना कैफ के युवा लुक में इसे कर पाना काफी मुश्किल था, लेकिन हमने कहानी को आगे बढ़ाते हुए इसे कम परिभाषित किया. बाद के भागों में आप उनके फुले हुए गाल, आंखों के नीचे झुर्रियों और भूरे बालों के साथ देख सकते हैं.
कैटरीना कैफ जो फिल्म में स्पोर्ट्स वाली सादी क्लासिक साड़ियों के साथ न्यूनतम मेकअप और घुंघराले रंग के साथ अपने को एक्टर सलमान खान के साथ अपने नए अवतार के साथ सबका ध्यान अपनी ओर खींचती नजर आएंगी. वहीं जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है और फैन्स ने फिल्म में कैटरीना के नए अवतार को देखा है तब से फैन्स ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर फिल्म में उनकी क्या भूमिका है और इस लुक को उन्होंने किस प्रकार बरकरार रखा हैं.
बता दें कि इस फिल्म में कैटरीना कैफ और सलमान खान के अलावा दिशा पटानी, तब्बू, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज होगी.
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…