काले हिरण मामले में सलमान खान की सलामती के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची कैटरीना कैफ और अर्पिता खान!

सलमान खान की बहन अर्पिता और कैटरीना कैफ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने सलमान खान के काला हिरण शिकार केस से राहत मिलने को लेकर पूजा अर्चना की. इस दौरान अर्पिता के बेटे आहिल भी मौजूद थें.

Advertisement
काले हिरण मामले में सलमान खान की सलामती के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची कैटरीना कैफ और अर्पिता खान!

Aanchal Pandey

  • April 5, 2018 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. जोधपुर कोर्ट आज दो दशक पुराना काला हिरण शिकार केस में सुनवाई करने वाला है. जिसमें एक्टर सलमान खान की किस्मत का फैसला आएगा कि उन्हें सजा मिलेगी या राहत. वहीं इस हलचल में कैटरीना कैफ और सलमान खान की बहन अर्पिता मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने मंदिर में सलमान खान की सलामती और कोर्ट का फैसला इनके समर्थन में रहे, इसीलिए प्रार्थना की. मीडिया के अनुसार इनके साथ अर्पिता का बेटा आहिल भी मौजूद था. खबरें हैं कि दोनों ने इस दौरान मंदिर में खास पूजा की. कैटरीना कैफ और अर्पिता ने करीब 20-25 मिनट मंदिर में पूजा की और आशीर्वाद लिया. कैट और अर्पिता के मंदिर में पहुंचने के लिए विशेष सुरक्षा का प्रबंध भी किया गया था.

जानिए क्या है जोधपुर काला हिरण शिकार मामला (jodhpur blackbuck poaching case)

गौरतलब है कि ये काला हिरण शिकार का मामला (blackbuck poaching case) सन्1988 का है. आरोप है कि फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान और फिल्म के अन्य स्टार ने जोधपुर के तीन स्थानों पर काले हिरण का शिकार किया था. दबंग खान उर्फ सलमान खान पर तीन अलग अलग जगहों पर काले हिरण का शिकार करने का मामला है. सलमान पर घोड़ा फार्म हाउस, भवाद गांव की सरहद पर चिंकारा का शिकार करने और कांकणी गांव में काले हिरण का शिकार करने का केस दर्ज है. इस मामले की जांच आरंभ होने के बाद पता चला था कि इस दौरान S एंड W 32 बोर रिवॉल्वर और 22 बोर राइफल हथियारों का प्रयोग हुआ था उनका लाइसेंस खत्म हो गया था. इसके साथ ही वन विभाग की शिकायत के बाद लूनी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत सलमान खान पर गैरकानूनी हथियार व इस्तेमाल करने का केस भी दर्ज हुआ था.

काला हिरण शिकार मामला: जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को ठहराया दोषी, तब्बू, सैफ, सोनाली बरी

Black Buck Poaching Case LIVE Updates: सलमान खान के अलावा बाकी कलाकार बरी

Tags

Advertisement