Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Katrina Kaif and Alia Bhatt pose together: शाहरुख खान की प्री-दीवाली पार्टी में साथ नजर आईं कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट, फैन्स रह गए भौचक्के

Katrina Kaif and Alia Bhatt pose together: शाहरुख खान की प्री-दीवाली पार्टी में साथ नजर आईं कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट, फैन्स रह गए भौचक्के

Katrina Kaif and Alia Bhatt pose together: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने अपने घर पर प्री-दीवाली पार्टी दी. इस पार्टी में बॉलीवुड के कई जाने-मानी हस्तियों ने शिरकत की. इस मौके पर आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ एक साथ पोज दिया. ऐसा माना जा रहा था कि जब से आलिया भट्ट रणबीर कपूर को डेट करने लगी हैं तब आलिया और कैटरानी के बीच दरार आ गई. लेकिन इस पार्टी में एक साथ पोज देकर आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.

Advertisement
Katrina Kaif and Alia Bhatt pose together: Ranbir Kapoor girlfriend Alia Bhatt ex Katrina Kaif reunites photo pose at Shah Rukh Khan Diwali Party
  • November 4, 2018 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने बीती रात मुंबई में अपने घर मन्नत पर एक शानदार प्री-दीवाली पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में बॉलीवुड के कई जाने-जाने माने सितारे आमिर खान, कैटरीना कैफ, करीना कपूर खान, शाहिद कपूर, सारा अली खान, काजोल, आलिया भट्ट, करन जौहर सहित कई लोगों ने शिरकत की. इस मौके पर रणबीर कपूर की पूर्व गर्ल फ्रेंड कैटरीना कैफ और मौजूदा गर्ल फ्रेंड आलिया भट्ट ने शाहरुख खान के साथ पोज भी दिया. शाहरुख खान के घर हुई इस दीवाली पार्टी की फोटों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पार्टी की कई तस्वीरों को गौरी खान ने अपनी बेटी सुहाना खान के साथ इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.

इस वायरल हो रही तस्वीरों में एक फोटो कैटरीन कैफ और आलिया भट्ट की भी है. इस तस्वीर में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ ब्लैक रन की ड्रेस काफी सुंदर लग रही हैं. ऐसा कहा जाता है कि आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ दोनों अच्छी दोस्त हैं. इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि आलिया ने जब से रणबीर को डेट करना शुरू किया तब से कैटरीना और आलिया की दोस्ती में दरार आ गई. लेकिन इस पार्टी में दोनों को साथ-साथ देखकर ऐसा लगता है कि रणबीर के साथ रिलेशनशिप के बावजूद आलिया और कैटरीना की दोस्ती पर कोई आंच नहीं आई है.

कैटरीना कैफ की साल 2018 में दो फिल्में ठग्स ऑफ हिंदुस्तान और जीरो रिलीज होने जा रही है. ठग्स ऑफ हिंदुस्तान 8 नवंबर को जबकि जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होगी. कैटरीना कैफ की इन दोनों फिल्मों का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. वहीं आलिया भट्ट इन दिनों अभिषेक वर्मा की फिल्म कलंक की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह अगले साल जोया अख्तर की फिल्म गली ब्वाय में रणवीर सिंह के साथ रोमांस करते नजर आएंगी. ये फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/BpwIfAhAKWu/

https://www.instagram.com/p/BpvwdEmFKuy/

https://www.instagram.com/p/Bpvt2YpgD4-/

https://www.instagram.com/p/BpvCEcTAqmy/

https://www.instagram.com/p/Bpv9vPmgiK-/

https://www.instagram.com/p/Bpu4AKGFrpy/

Kedarnath protest: मुश्किल में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ, लगा धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

Zero Trailor Record: जीरो के ट्रेलर को 24 घंटे में 54 मिलियन लोगों ने देखा, ठग्स अॉफ हिंदोस्तान और बाहुबली 2 कोसों पीछे

Tags

Advertisement