बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिंबा के सक्सेस के बाद रोहित शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सूर्यवंशी में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे. लेकिन अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस का भी ऐलान कर दिया गया है. दरअसल, रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी. खबर यह भी है कि कैटरीना कैफ ने सूर्यवंशी का पहला पोस्टर भी शूट कर लिया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर खुद ही इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि सूर्यवंशी के जरिए अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी पूरे 9 साल बाद पर्दे पर एक साथ नजर आने वाली है.
जी हां फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ रोमांस करती नजर आने वाली हैं. इस बात की जानकारी देते हुए अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक फोटो भी शेयर की है. कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित हो गए हैं. यही वजह है कि सूर्यवंशी में कैटरीना के नाम के अनाउंसमेंट के कुछ देर बाद ही फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेड करने लगा है. इतना ही नहीं फिल्म ट्विटर पर हैशटैग के साथ टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा है.
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर सूर्यवंशी अगले साल यानी 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. कयास लगाया जा रहा है कि अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी की टक्कर बॉक्सऑफिस पर सलमान खान और आलिया भट्ट की इंशाअल्लाह से हो सकती है. वैसे तो अभी तक सलमान खान की इंशाअल्लाह की रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सलमान पिछले कई सालों से ईद के मौके पर अपनी फिल्मों को रिलीज करते हुए आ रहे हैं.
Varun Dhawan Birthday Plan: ये है इस हफ्ते वरुण धवन का बर्थडे प्लान, थाईलैंड में मचाएंगे धमाल
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…