Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Katrina Kaif Acting Skills in Salman Khan Bharat: सलमान खान की फिल्म भारत के प्रमोशन में बिजी कैटरीना कैफ बोलीं- मैं अब एक्टिंग की बारीकियां पहले से ज्यादा सीख पा रही हूं

Katrina Kaif Acting Skills in Salman Khan Bharat: सलमान खान की फिल्म भारत के प्रमोशन में बिजी कैटरीना कैफ बोलीं- मैं अब एक्टिंग की बारीकियां पहले से ज्यादा सीख पा रही हूं

Katrina Kaif Acting Skills in Salman Khan Bharat: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भारत की प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने बताया कि जब वे फिल्म भारत की शूटिंग के दौरान उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल को काफी मजबूत किया है. इस फिल्म में कैटरीना सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर 5 जून के रिलीज होगी.

Advertisement
Katrina-Kaif-Acting-Skills-in-Salman-Khan-Bharat
  • May 13, 2019 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मंबई. कैटरीना कैफ को अयानंद एल राय की फिल्म जीरो में बबिता कुमार के किरदार के लिए काफी प्रशंसा मिली थी. इस फिल्म में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. वहीं अब कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म भारत को लेकर काफी उत्साहित हैं. वहीं फैन्स को इस फिल्म में कैटरीना को नए अवतार में देखने का मौका मिलेगा. फिल्म भारत में कैटरीना सलमान खान के साथ अभिनय करती नजर आएंगी है, जिसके लिए फैन्स दोनों की जाड़ी को फिर से एक साथ देखने के लिए उत्सुक हैं. 

वहीं एक इंटरव्यू के दौरान कैट ने अपनी रोमांचक फिल्मी सफर के बारे में बात करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की और लोगों उनके काम की सराहना करने के लिए शुक्रिया अदा किया. कैटरीना कैफ ने इंटरव्यू में बताया कि वह वास्तव में प्रेरित महसूस कर रही हैं और उनका काम भी उन्हें बहुत खुशी दे रहा है. कैटरीना ने कहा कि मैं बहुत सी चीजों को अनलिमिटेड, री-लर्निंग और सीखने के एक नए चरण में हूं.

https://www.instagram.com/p/BxXYFDdg1HV/

इसके साथ ही कैटरीना ने आगे कहा कि उनका रास्ता कई दिलचस्प निर्माताओं और रचनात्मक लोगों द्वारा पार किया जा रहा है जो उन्हें बहुत सारी चीजें सिखा रहे हैं. साथ ही उन्हें का कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह सब इतनी जल्दी हो पाएगा. इस समय कैटरीना अपने काम को लेकर और काम में बीता रही समय को लेकर काफी अच्छा महसूस कर रही हैं, क्योंकि वह अपने आसपास नई सीख और नई ऊर्जा का अनुभव कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BxXBixpgeKd/

कैटरीना कैफ ने ये भी शेयर किया कि उन्हें अच्छा लगता है जब लोग उन्हें बताते हैं कि एक अभिनेता के रूप में उनमें और उनके काम में काफी वृद्धि हुई है. बता दें कि इन दिनों कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म भारत की प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वे सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज होने वाली है.

https://www.instagram.com/p/BxUnSQCAS7Q/

इसके अवाला कैटरीना कैफ जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी के लिए शूटिंग शुरू करेंगी, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. ये फिल्म अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत और करण जौहर द्वारा निर्मित की जा रही है.

https://www.instagram.com/p/BxO1neAAA62/

https://www.instagram.com/p/BwmZk5-A5vT/

https://www.instagram.com/p/BwiiL6Fg9jU/

Game of Thrones Season 8 Episode 5 Written Update: गेम ऑफ थ्रोन्स के 8वें सीजन के 5वें एपिसोड में क्या हुआ खास, जानें डेनेरीस टारगेरियन और सर्सी लैनिस्टर में किसकी हुई जीत

Kareena Kapoor Khan On Irrfan khan Angrezi Medium: करीना कपूर खान का खुलासा- इस वजह से इरफान खान के साथ अंग्रेजी मीडियम फिल्म में काम करने को हुई राजी

Tags

Advertisement