नई दिल्ली : इस समय कटरीना के फैंस काफी परेशान हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बॉलीवुड एक्ट्रेस का इंस्टा अकाउंट हैक हो गया है. अकाउंट हैक होने के कुछ ही देर में उनका खुद का नाम उनके अकाउंट पर बोल्ड लैटर्स में दिखाई देने लगा. इस समय कटरीना की प्रोफाइल का एक स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है.
कटरीना कैफ को बॉलीवुड की उन तमाम अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है जिसने बॉलीवुड को कई ताबड़तोड़ हिट फिल्में दी है. अभिनेत्री अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी हर एक पोस्ट का उनके फैंस जमकर इंतज़ार करते हैं. लेकिन हाल ही में उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल काफी चर्चा में आ गया. दरअसल अभिनेत्री के इंस्टा अकाउंट के बायो में जब कमेडिया मोडरेट्स (Camedia Moderatez) नाम शो किया तो फैंस के बीच हलचल मच गई. कई यूजर्स ने कटरीना के अकाउंट का स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर शेयर किया तो ये कयास लगाए जाने लगे कि उनका अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है.
बता दें, हाल ही में अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक फ्लोरल ड्रेस में खूबसूरत तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर में वह अपने जलवे बिखेरती दिख रही थीं. कटरीना ने कैप्शन में हिंट दिया था कि जल्द ही वह शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान के साथ उनके नए प्रोजेक्ट में नज़र आने वाली हैं. इस पोस्ट पर गौरी खान ने भी कमेंट किया था कि ”इस ग्रैंड रिवील के इंतजार में.” जिसके तुरंत बाद ही कटरीना की प्रोफाइल में कई तरह के बदलाव देखने को मिले. इसको देखते हुए फैंस को लगा कि उनका अकाउंट हैक हो गया है.
हालांकि ऐसा नहीं है. आपको बता दें कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम कटरीना ने खुद बदला था. एक्ट्रेस ने कमेडिया मोडरेट्स नाम किया था और इसे फिर थोड़ी ही देर में हैकिंग की अटकलों पर विराम लगाते हुए वापस पुराना नाम कटरीना कैफ कर दिया था. नाम बदलने के पीछे लोग कटरीना की कोई प्रमोशनल स्ट्रैटेजी बता रहे हैं. खैर अच्छी खबर ये है कि कटरीना का अकाउंट हैक नहीं हुआ है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…