Advertisement

कार्तिक आर्यन को हुआ कोरोना, भूल भुलैया स्टार की रिपोर्ट पॉजिटिव

नई दिल्ली, इस साल अपनी फिल्म भूलभुलैया 2 के वजह से चर्चे में रहने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के द्वारा दी है. जहां उन्होंने इस बात की जानकारी भी बड़े ख़ास अंदाज़ में दी है. बता दें, इस समय कार्तिक […]

Advertisement
कार्तिक आर्यन को हुआ कोरोना, भूल भुलैया स्टार की रिपोर्ट पॉजिटिव
  • June 4, 2022 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, इस साल अपनी फिल्म भूलभुलैया 2 के वजह से चर्चे में रहने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के द्वारा दी है. जहां उन्होंने इस बात की जानकारी भी बड़े ख़ास अंदाज़ में दी है. बता दें, इस समय कार्तिक आईफा सम्मलेन 2022 में भी शामिल होने वाले थे हालांकि अब कोरोना रिपोट्स के पॉजिटिव आने के बाद वह इस समारोह का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

आईफा में था इंतजार

बता दें, इस साल कार्तिक ने अपनी फिल्म भूलभुलैया 2 से टॉप अभिनेताओं की लिस्ट में जगह बनाई है. इतना ही नहीं उनकी फिल्म भूलभुलैया ने पहले के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जहां इस फिल्म की टक्कर इंडस्ट्री की रानी कही जाने वाली अभिनेत्री कंगना की फिल्म धाकड़ से हुई थी. फिल्म ने अपनी धाक जमाते हुए कंगना की एक्शन फिल्म को बुरी तरह से पस्त कर दिया था. जहाँ कार्तिक की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से भी अधिक कमाई की थी. यही वजह थी कि उनका इंतजार इस साल के आईफा समारोह में किया जा रहा था. हालांकि अब वह इस समारोह का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

भूलभुलैया के बाद अब इस प्रोजेक्ट में अक्षय को करेंगे कार्तिक रिप्लेस

नई दिल्ली, अक्षय कुमार की फिल्म भूलभुलैया के दूसरे भाग में कार्तिक आर्यन को कास्ट करने के बाद फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई ने लम्बी छलांग लगाई है. जहां इस फिल्म ने 100 करोड़ क्लब को दूसरे हफ्ते में ही जगह बना ली है. अब मेकर्स कार्तिक को अक्षय से बाकी फिल्मों में भी रेप्लस करने का प्लैन बना रहे हैं. इसमें हॉउसफुल का नाम सबसे आगे है.

हॉउसफुल में कार्तिक?

हॉउसफुल अक्षय कुमार की वह सीरीज है जहां उनकी कॉमेडी टाइमिंग को कोई बीट नहीं कर सकता. अबतक इस सीरीज के कुल 4 पार्ट आ चुके हैं. बेशक इस फ्रेंचाइजी में सभी कलाकारों का आना जाना भी लगा रहा हो पर अक्षय को इसका चेहरा माना गया है. लेकिन अब उन्हें भी रेप्लस करने के लिए कार्तिक आर्यन ने एंट्री ले ली है. जी हां! भूलभुलैया के बाद अब कार्तिक अक्षय की दूसरी फिल्म हॉउसफुल में भी देखे जा सकते हैं.

 

 

 

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement