बॉलवुड डेस्क, मुंबई. अपने हुस्न से सभी को घायल करनेवाली एक्ट्रेस केट शर्मा अपना नया गाना लेकर जल्द ही हाज़िर होने वाली है. एक बार फिर केट शर्मा अपना कातिलाना अंदाज़ बिखेरने वाली हैं. केट का यह गाना उनके चाहनेवालों के लिए किसी भी तौफा से कम नहीं होगा. यह रोमांटिक ट्रैक वैलेंटाइन डे पर रिलीज़ होगा. यंग सेंसेशन और लाखों दिलों पर राज़ करनेवाली केट शर्मा जो की हर चैलेंज चाहे फिल्म्स, फिटनेस, डांसिंग या फिर अलग आर्ट फॉर्म्स हो वो उन्हें एक्सेप्ट करके उसे बेहतरीन ढंग से पेश भी करती है. ऐसे में उनका #Gulaam सॉन्ग हर किसी का ध्यान खींचने की लिए एकदम परफेक्ट है. यह इस साल का लव मंत्रा सॉन्ग साबित होगा.बता दें यह गाना पीटीसी पुरस्कार विजेता निर्देशक प्रमोद शर्मा राणा द्वारा निर्देशित है, और इसे गाव मस्ती ने गाया है साथ ही गाने को गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है.
इस गाने को लेकर केट शर्मा कहती हैं, ” मैं ट्रू लव में काफी विश्वास करती हूँ, जब दो सच्ची आत्मा मिलती है उन्हें प्यार के अलावा कुछ और नहीं दिखता. प्यार केवल प्रेमियों के लिए नहीं है बल्कि यह फ्रेंड्स, फॅमिली, जानवरों और कई चीज़ो के लिए होता है. यह एक ऐसी फीलिंग है जो ट्रू होती है और जिनसे हम प्यार करते है उनके लिए दिल से भावना निकलती है, और यह गाना इसी फीलिंग को दर्शाती है. प्यार तो हर जगह है, लेकिन विशेष रूप से वैलेंटाइन के मौके पर यह गाना आप सबके लिए हाज़िर होनेवाला है. केट साथ ही यह भी कहती है, अगर आप वाकई किसी से सच्ची मोहब्बत करते है तो यह गाना आप सबके दिलों को छू जाएगा.”
इस गाने को शूट करते हुए ख़ास पल के बारें में केट कहती है डायरेक्टर के साथ इस गाने को शूट करने में काफी मज़ा आया, डायरेक्टर के उत्कृष्ठ मार्गदर्शन से गाने के कई शॉट्स बेहद शानदार है. प्रमोद शर्मा के साथ काम करना काफी अच्छा एक्सपीरियंस था. यह गाना बेहद ही मस्ती, उत्साह और रोमांस से भरा हुआ है और प्यार के मौसम को और भी खुशनुमा बना देगा. यह एक चार्ट ब्रेकिंग नंबर है, जिसमें खूबसूरत एक्ट्रेस मोडल केट शर्मा और गाव मस्ती की रोमांटिक केमिस्ट्री आपको अपना दिवाना कर देगी। यह गाना इस वैलेंटाइन सीजन का पार्टी एंथम होगा.
Mandana Karimi Gym Look Photo: मंदाना करीमी का जिम लुक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…