Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 9 may 2019 full Episode Written Update: प्रेरणा को बदनाम करने की कोमोलिका की साजिश होगी कामयाब

Kasuti Zindagi Kay 2, 9 may 2019 full Episode Written Update: प्रेरणा को बदनाम करने की कोमोलिका की साजिश होगी कामयाब

Kasuti Zindagi Kay 2, 9 may 2019 Full Episode Written Update: कोमोलिका विक्रांत और प्रेरणा को नशीली ड्रिंक मिला कर एक कमरे में जाने को मजबूर कर देती है जिसके बाद वो होता है जिसे देखकर सभी रह जाते हैं दंग.....

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 9 may 2019 Full Episode Written Update: komolika win to make prerna shame
  • May 9, 2019 8:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

8 कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड में कोमोलिका विक्रांत और प्रेरणा को नशीली दवाई वाला ड्रिंक वेटर से पिलवाने में कामयाब हो जाती है. जिसके बाद विक्रांत और प्रेरणा आपस में बात कर रहे होते हैं तो विक्रांत का सर घूमने लगता है वो प्रेरणा से कहता है कि उसने जब से ड्रिंक पी है तब से उसे अजीब सा लग रहा है. कोमोलिका वेटर को और पैसे देती है और विक्रांत पर पानी गिरवा देती है. प्रेरणा उसे लेकर अपने कमरे में वाशरूम ले जाती है. कोमोलिका उन दोनो को देख रही होती है और कहती है कि आज वो प्रेरणा के चेहरे पर कालिख लगा कर रहेगी. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 8 may 2019 full Episode Written Update: अनुराग ने किसे दी प्रेरणा से दूर रहने की धमकी 

8.5 प्रेरणा विक्रांत को कमरे में शर्ट  चेंज करवाने ले जाती है लेकिन वहां उसका सर घूमने लगता है। कोमोलिका सबको कहती है कि वो उन लोगो को तापूर के कुछ प्यारे पल दिखाने के लिये पेन ड्राइव में उसकी सीडी दिखाती है जिसमें एक एक कर तापूर की सारी फोटो आती है और घरवालें इंजॉय करते हैं. कोमोलिका अपने फोन पर प्रेरणा के कमरे में चल रही मूमेंट को सबके सामने चला देती है. 

8.10 सभी विक्रांत को प्रेरणा के साथ बिना शर्ट के उसके कमरे में देख कर हैरान रह जाते हैं. सभी एक एक कर खड़े हो जाते हैं. मौलेय समझ जाता है है की कोमोलिका ने वो कर दिखाया जिसे वो उसे बता रही थी. वो कहता है की उसके हंसते खेलते परिवार की खुशी कोमोलिका को देखी नही जा रही है. अनुराग भी ये सब देखकर परेशान हो जाता है तो कोमोलिका मन ही मन खुश होती है कि उसने सबके सामने प्रेरणा को बदनाम कर ही दिया. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 8 may 2019 full Episode Written Update: अनुराग ने किसे दी प्रेरणा से दूर रहने की धमकी 

8.15 मोहिनी और निवेदिता अनुराग के पास जाती है और उसे कहती है कि प्रेरणा ने जो कुछ किया वो जानकर किया. वो कहती है कि प्रेरणा ने उसे कहा था की वो उन लोगो से बदला लेकर रहेगी और देखो क्या हुआ. कमरे में विक्रांत और प्रेरणा अपने को संभालने की कोशीश करते हैं और एक दूसरे से बात करते हैं कि जरूर उन लोगो के साथ कुछ गलत हो गया है. वो कहती है कि किसी ने उन लोगो की ड्रिंक में कुछ मिला दिया होगा. कोमोलिका नीचे बैठी खुश होती है वो कहती है कि प्रेरणा अब चाह कर भी अपने को निर्दोश साबित नही कर पाएगी. वो मौलेय के लिये भी कहती है कि वो अब इस जन्म में सौ बार मरेगा. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 30 April 2019 full Episode Written Update: अस्पताल में मौलेय से मिलने पहुंची प्रेरणा के सामने आया ये सच

8.20 कोमोलिका किसी तरह अपने को संभाल कर मुंह धोती है और समझ जाती है कि उन लोगो की ड्रिंक में कुछ मिला है लेकिन उन लोगो की ही ड्रिंक में क्यों. तापूर के घर वाले मोहिनी को सुनाते हैं कि वो लोग अब उस घर से कोई रिश्ता नही कर सकते क्योंकि उनके घर की बहु किसी और आदमी के साथ कमरे में पकड़ी गई है. वो लोग रिश्ता तोड़ने की बात करते हैं. 

8.25 कोमोलिका उन लोगो को कहती है कि वो लोग इस रिश्ते को सिर्फ इसलिये तोड़ने की बात कर रहे हैं क्योंकि उस घऱ की बहु अच्छी औरत नही है लेकिन वो कहती है कि प्रेरणा तो इस घर की बहु है ही नही. ये सुनकर वो लोग हैरान रह जाते हैं तब कोमोलिका उन लोगो को समझाती है कि वो लोग प्रेरणा से मिले और उन लोगो को प्रेरणा अच्छी लगी. और प्रेरणा ने उन्हे बताया की वो बहु है. लेकिन सच्चाई ये है कि इस घर की बहु प्रेरणा नही बल्कि वो खुद है जिसपर मोहिनी भी हामी भरती है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 7 may 2019 full Episode Written Update: प्रेरणा को विक्रांत के साथ देखकर हो रही है अनुराग को जलन 

8.30 प्रेरणा नीचे आती है जहां सबकी नजरे उसीपर होती है. प्रेरणा को देखकर कोमोलिका कहती है कि वो आज के दिन तो रूक जाती  क्योंकि आज तापूर की सगाई थी. वो कहती है कि वो अपने आशिक के साथ कमरे में हनीमून मनाने चली गई जिसे सुन प्रेरणा को गुस्सा आ जाता है वो उसे चुप रहने के लिये कहती है लेकिन मोहिनी प्रेरणा को एक जोर का चांटा लगा देती है. 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=y40xO4Rd0fA

 

 

 

 

Tags

Advertisement