मनोरंजन

Kasuti Zindagi Kay 2, 8 January 2019Full Episode Written Updates : प्रेरणा और अनुराग के बीच पनप रहा है प्यार

नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 8 January 2019Full Episode Written Updates:

8. प्रेरणा अनुराग के कमरे में जाती है जहां वो उसके वो पेपर लेने जाती है जो वो भूल कर ऑफिस गया होता है. प्रेरणा अनुराग के कमरे में जाती है और उसे वो सारे पल याद आते हैं जो उसने अनुराग के कमरे में उसके साथ बिताए थे. उसे याद आता है कि कैसे अनुराग उसे कहता है कि वो उसके लिये फील नही करती है जबकि हर लड़की उससे प्यार करती है. वो प्रेरणा के करीब जाकर उसके कान में प्यार से बात करता है लेकिन फिर भी प्रेरणा के मन में अनुराग के लिये कुछ नही आया था. प्रेरणा के सामने अचानक अनुराग की फोटो आ जाती है वो उसे कहती है कि अब वो उससे बात करने लगी है. वो उससे कहती है कि उसे अब उससे ना सिर्फ प्यार हो गया है बल्कि वो उसके लिये फील भी करने लगी है. जिसे सुन लेती है अनुराग की मिष्ठा और वो प्रेरणा से पूछती है कि वो अनुराग की फोटो से क्यों बात कर रही थी. 

8.5 कोमोलिका के भाई से मिलने प्रेरणा की बहन जेल जाती है वो उसे वहां कहती है कि उसने उसके साथ जो कुछ किया वो ठीक नही था. वो कहती है कि पहले तो वो उसके साथ गलत काम करता है फिर अपनी बहन को उनकी फैमली को डराने धमकाने के लिये भेज दिया है. वो कहती है कि उसने उस जैसे लड़के के कारण अपनी मां का दिल भी दुखाया. वो कहती है कि उसने उससे कहा था कि वो कभी उसे नही छोड़ेगा लेकिन फिर भी उसने किया. वो उसे थप्पड़ मारती हर रोने लगती है. 

Erica Fernandes Photo: हॉट एंड सेक्सी नहीं, सिंपल अवतार में कसौटी जिंदगी की एरिका फर्नांडिस ने जीता फैन्स का दिल

8.10 मिष्ठा प्रेरणा से कहती है कि उसने सुना है कि वो कमरे में अनुराग की फोटो से ये कहते सुना कि उसने उसकी नींद उड़ा दी है.प्रेरणा उसकी बात सुनकर हैरान परेशान सी हो जाती है वो बात बना देती है कि अनुराग उसका बॉस है और हमेशा उसे कोई ना कोई काम बता देता है. वो कहती है कि उसे डर लगता है कि अनुराग उसे नौकरी से ना निकाल दे और उसे इस नौकरी की बहुत जरूरत है. मिष्ठा उसकी बात से उसे बेचारी समझती है वहीं प्रेरणा चैन की सांस लेती है कि उसने मिष्ठा को समझा दिया है. 

9.15 मिष्ठा प्रेरणा से कहती है कि उसे उससे बात करनी है वो कहती है कि प्रेरणा और अनुराग कॉलेज में साथ थे. वो कहती है कि क्या अनुराग का किसी लड़की के साथ कुछ चल तो नही रहा है ना. वो कहती है कि उसे डर लगता है कि कहीं अनुराग उसे छोड़ ना दे. वो प्रेरणा से कहती है कि अनुराग ने उसे बताया था कि वो उसकी केयर करता है. प्रेरणा उसे कुछ नही कहती है और ये बोलकर चली जाती है कि उसे देर हो रही है. जिसके बाद मिष्ठा प्रेरणा से सवाल करती है कि उसे कभी अनुराग से प्यार क्यों नही हुआ.  

Kasuti Zindagi Kay 2, 4 January 2019Full Episode Written Updates: क्या अनुराग को भी हो रहा है प्रेरणा से प्यार  

9.20 शिवानी कोमोलिका के भाई पर खूब आरोप लगाती है और कहती है कि अब वो सजा दिला कर रहेगी. वो उसे डांटकर जेल से निकल ही रही होती है कि वो उसे गले लगा लेता है. वो समझ गया होता है कि अब शिवानी ही उसे बचा सकती है. वो उससे माफी मांगता है कि वो कहता है कि उसने उसे काफी तकलीफ दी है जिसके लिये वो माफी मांग रहा है. वो कहता है कि वो उससे प्यार करता है. शिवानी को वो जबरजस्ती गले लगा लेता है लेकिन शिवानी उसे दूर हटा देती है. 

9.25 घर में शिवानी की भाभी उसे कमरे में ना देख कहती है कि वो ना जाने कहां फिर से गुल खिलाने गई होगी. शिवानी के लिये इस तरह की बात सुनकर शिवानी का भाई अपनी बीवी को डांटता है वो कहता है कि उसकी बहन के लिये ऐसी बात ना करे. शिवानी की भाभी प्रेरणा पर भी सवाल खड़ा करती है कि उसके नवीन बाबू से शादी हो जाने पर भी दुनिया उन लोगो को ही लालची कहती. वो कहती है कि उसकी दोनो बहने ही प्यार के नाम पर लोगो को पागल बना रही है. 

9.30 प्रेरणा अनुराग के ऑफिस जाती है जहां वो देखती है कि अनुराग के ऑफिस में काम करने वाली लड़किया भी उसपर जान छिड़कती है उसे याद आता है कि मिष्ठा ने भी उससे यही सवाल किया था कि उसे अनुराग से प्यार क्यों नही हुआ. वो सोचती है कि आखिर उसे भी अनुराग से प्यार हो गया है इसलिये नही की वो अच्छा दिखता है बल्कि इसलिये क्योंकि वो एक अच्छा इंसान है. 

 

 

 

 

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

अल्लू अर्जुन से पुलिस ने की 4 घंटे पूछताछ, एक्टर हुए भावुक, जानें कितनी हो सकती है सजा?

अल्लू अर्जुन एक दिन पहले ही इस मामले में जेल जा चुके हैं. लेकिन यह…

3 minutes ago

ठंड में शख्स को धूप सेंकना पड़ा भारी, चोर लगा गया लाखों का चूना

बिहार के नालंदा जिले से एक दिनदहाड़े हुई चोरी की खबर सामने आई है, जिसने…

26 minutes ago

दिल्लीवालों को नहीं मिली संजीवनी न महिला सम्मान योजना, सरकार ने ऑफिशियल नोटिस जारी कर दी जानकारी

स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने नोटिस कर जानकारी दी कि दिल्ली…

35 minutes ago

Christmas: सांता क्लॉज़ की ड्रेस रेड और वाइट क्यों होती है? जानें बच्चों के फेवरेट Santa का राज

जबकि आज हम सांता को एक बड़े पेट वाले व्यक्ति के रूप में देखते हैं,…

41 minutes ago