नई दिल्ली – Kasuti Zindagi Kay 2, 7 may 2019 full Episode Written Update:
8 कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड में तापूस की सगाई की रस्मों की शुरूआत होती है. जहां उसके ससुराल वाले प्रेरणा से मिलने की इच्छा जताते हैं. वो लोग प्रेरणा के व्यवहार से काफी खुश होते हैं और तापूस को कहते हैं कि वो ज्यादा समय प्रेरणा के साथ रहे जिससे उसके गुण उसके अंदर भी आ जाए. प्रेरणा दुल्हे का आरती उतारकर स्वागत करती है. कोमोलिका ये सब देखकर गुस्सा होकर वहां से निकल जाती है लेकिन मोहिनी के मनाने से वो वहां आ जाती है.
8.5 प्रेरणा अनुराग को देखकर मन ही मन में सोचती है कि वो कितना हैंडसम लग रहा है लेकिन बिना कुछ कहे वहां से निकलने लगती है लेकिन तभी अनुराग उसे पकड़ लेता है और कहता है कि वो उसकी तारिफ क्यों नही कर रही है. अनुराग प्रेरणा को करीब लाता है और कहता है कि वो बहुत ही खूबसूरत लग रही है. दोनो काफी करीब आ जाते हैं लेकिन तभी वहां विक्रांत आ जाता है और प्रेरणा उसे छोड़ कर उसके पास चली जाती है जिसे देख अनुराग को जलन होती है. कोमोलिका ये देख लेती है और सोचती है कि वो इसका पूरा फायदा उठाएगी.
8.10 कोमोलिका उन दोनो के पास जाती है और कहती है कि उन दोनो को किसी ने पार्टी में बुलाया नही है लेकिन फिर भी वो लोग वहां है. कोमोलिका अनुराग को बुलाती है और कहती है कि ये दोनो मिलने के लिये इतने बेताब थे कि आज के दिन भी मिलने से नही रूक पाए जिसे सुन अनुराग को गुस्सा आ जाता है. तभी तापूस का होने वाला पति वहां आ जाता है और उन सभी को विक्रांत से मिलवाता है और कहता है कि वो उसका भाई है. कोमोलिका ये सुनकर हक्का बक्का रह जाती है.
8.10 विक्रांत कोमोलिका के पास जाता है और कहता है कि उसका रिश्ता है इस घर से अब वो चाह कर भी उसे घर से बाहर निकाल नही पाएगी. वो कोमोलिका को कहता है कि उसने जितने लोगो को बर्बाद किया है वो उसका बदला प्रेरणा से मिलकर लेगा. वो कोमोलिका को खुल्ला चैंलेज करता है कि वो उसका बेड़ा गर्क कर देगा और वो उसका बाल भी बांका नही बिगाड़ पाएगी.
8.15 शो की शुरूआत में ही प्रेरणा फूल लगाती हुई घर सजा रही थी कि अचानक उसका पैर फिसल जाता है और वो गिर जाती है जिसे अनुराग थाम लेता है. अनुराग से प्रेरणा उसे छोड़ने के लिये कहती है और अनुराग उसे पटक देता है जिसके बाद प्रेरणा उससे काफी लड़ती है दोनो की प्यार भरी नोक झोक को कोमोलिका देख लेती है और गुस्सा हो जाती है.
8.20 पार्टी शुरू होती है तापूस और उसका होने वाले पति के बीच डांस होता है जिसे देख निवेदिता काफी खुश होती है दोनो को देखकर वो अनुपम को डांस करने के लिये कहती है और उन दोनो के बीच भी डांस होता है. तभी अनुपम को चोट लग जाती है और स्टेज खाली हो जाता है जिसे देख कोमोलिका अनुराग को डांस करने के लिये कहती है लेकिन अनुराग चोट का बहाना बना देता है.
8.25 प्रेरणा को विक्रांत डांस करने के लिये कहता है और वो दोनो डांस करने लगते है जिसे देख कोमोलिका को खुशी तो अनुराग को जलन होती है. वो वहां से निकलने की कोशीश करता है लेकिन कोमोलिका उसे रोक लेती है.
8.30 अनुराग वहां खड़ा होकर उन दोनो को डांस करता तो देखता है लेकिन मन ही मन में वो प्रेरणा के साथ नाचता है. उसे लगता है कि वो प्रेरणा के साथ रोमांटिक मूवस कर रहा है.
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में साफतौर पर इस बारे में…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…