Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 7 june 2019 full Episode Written Update: वीना मोहिनी की तूतू मैंमैं

Kasuti Zindagi Kay 2, 7 june 2019 full Episode Written Update: वीना मोहिनी की तूतू मैंमैं

Kasuti Zindagi Kay 2, 7 june 2019 Full Episode Written Update: वीना के सामने मोहिनी ऑफर रखती है कि वो उसे बहुत से पैसे देगी बदले में वो प्रेरणा को अनुराग से दूर रखे लेकिन....

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 7 june 2019 Full Episode Written Update: fight between prerna and anurag mom
  • June 7, 2019 8:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली – Kasuti Zindagi Kay 2, 7 june 2019 full Episode Written Update:

  1. कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड़ में रौनित प्रेरणा और अनुराग को एक जगह बांध देता है. वो उन दोनो को कहता है कि वो दोनो में से किसी एक को ही मारेगा. वहीं प्रेरणा अनुराग से पूछती है कि वो उसे क्या कहने वाला था. अनुराग उसे प्रपोज करता है और प्रेरणा इकरार कर देती है. प्रेरणा अनुराग को कहती है की इससे पहले रौनित उन दोनो को मार दे वो अंगूठी उसे पहना दे लेकिन अनुराग उसे समझाता है कि ये वक्त सही नही है. प्रेरणा अनुराग को जैसे ही कहती है कि वो उसके साथ जीना चाहती है. अनुराग किसी तरह अपने बंधे हाथ खोल लेता है और रौनित पर हमला कर देता है. अनुराग प्रेरणा को लेकर वहां से भागने में कामयाब हो जाता है.

8.5 दोनो गाड़ी में बैठते हैं लेकिन चाभी ना होने के कारण वो दोनो पास के जंगल में चले जाते हैं. अनुराग प्रेरणा को कहता है कि वो दोनो अब सुरक्षित है. प्रेरणा अनुराग का हाथ पकड़ लेता है. दोनो के बीच रोमांटिक सीन शुरू हो जाता है. वहीं अनुपम और निवेदिता सभी रौनित के घर के बाहर उसका इंतजार करते हैं लेकिन रौनित वहां नही होता है. निवेदिता कहती है कि पहले पुलिस उससे मिल कर वापस आएगी तब वो लोग रौनित का पीछा करेंगे और प्रेरणा तक पहुंच जाएंगे.

Kasuti Zindagi Kay 2, 3 june 2019 full Episode Written Update: प्रेरणा हुई किडनैप क्या करेगा अनुराग  

8.10 अनुराग प्रेरणा से पूछता है कि क्या उसे उसपर यकीन है जिसके बाद प्रेरणा कहती है कि एक बार तो उसे लगा था कि उससे शादी करना उसका गलत फैसला था लेकिन अब सब ठीक है. दोनो को पास में मंदिर दिखता है और वो दोनो मंदिर चले जाते हैं. वीना को मोहिनी घर बुलाती है. वीना को मोहिनी कहती है कि उसने उसके बेटे के साथ क्या किया है. वो कहती है कि उसके बेटे ने उसके कारण उसकी बात काट दी. वो वीना को काफी भला बुरा कहती है.

8.15 वीना मोहिनी को कहती है कि उसे लगा था कि वो उसे ये कहने के लिये बुला रही होगी की उसकी बेटी प्रेरणा को लेने उसका बेटा गया है वो परेशान ना हो. लेकिन मोहिनी उसे कहती है कि उसकी बेटी पैसों के लिये अनुराग के साथ है. वो दोनो आपस में काफी लड़ते हैं और एक दूसरे को भला बुरा सुनाते हैं.

Kasuti Zindagi Kay 2, 31 may 2019 full Episode Written Update: रौनित ने तानी प्रेरणा के सर पर बंदूक

8.20 अनुराग प्रेरणा मंदिर में जाते हैं जहां अनुराग को प्रेरणा अपने हाथ से पानी पिलाती है. प्रेरणा अनुराग के साथ मंदिर में पूजा करती है जहां अनुराग प्रेरणा को पिछे से हग कर भगवान से प्रार्थना है कि प्रेरणा हमेशा खुश रहे. मोहिनी कहती है कि उसकी बेटी ने अनुराग को फंसाया है. वीना कहती है कि जिसे वो फंसाना कह रही है वो प्यार है. वीना कहती है कि वो सिर्फ पैसों की भाषा समझती है.

8.25 मोहिनी प्रेरणा की मां को कहती है कि उसे जितना पैसा चाहिये वो उसे चार गुना पैसा देगी. लेकिन उसके लिये उसे और उसकी बेटी को अनुराग को छोड़ना होगा. लेकिन वीना कहती है कि उसे पैसा नही बल्कि प्यार चाहिये जो वो उसे नही दे पा रही है. वो कहती है कि उसने कभी अनुराग से प्यार ही नही किया. उससे ज्यादा प्यार उसे उसने और प्रेरणा ने दिया है.

Kasuti Zindagi Kay 2, 5 june 2019 full Episode Written Update: रौनित का साथ छोड़ मिष्का ने की अनुराग की मदद

8.30 मंदिर में अनुराग प्रेरणा को कहता है कि उसने उसके सिवा किसी के मांग में कुमकुम नही भरा है. वो कहता है कि वो उससे पूरे रीति रिवाज के साथ शादी करेगा ये कहकर वो मां के चरणों का सिंदूर प्रेरणा की मांग पर भर देता है. 

 

   

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=UN2UTMoDMOQ

 

Tags

Advertisement