मनोरंजन

Kasuti Zindagi Kay 2, 7 January 2019 Full Episode Written Updates: परिवार की तकरार के बाद भी  अनुराग को हो रहा है प्रेरणा से प्यार

नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 7 January 2019 Full Episode Written Updates: 8. कसौटी जिंदगी की 2 अनुराग तृष्ठा से बचने के लिये अपनी बहन के कमरे में चला जाता है वो किसी फाइल के बहाने से उससे बात करने लगता है. वो उससे फाइल्स डिसकस करता है. कसौटी जिंदगी की 2 और वहां से जाने लगता है लेकिन तभी उसकी बहन कोमोलिका की बहन की तारिफ करती है वो कहती है कि वो डर गई थी कि कैसे वो प्रेरणा के करीब जा रहा था वो कहती है कि भले ही मां उससे ज्यादा प्यार करती है लेकिन वो उसका इकलौता भाई है वो उसे कहती है कि प्रेरणा उसे पैसों के लिये फंसा रही है.

कसौटी जिंदगी की 2 लेकिन तभी अनुराग को याद आता है कि कैसे प्रेरणा ने उसे ये कहा था कि वो पैसा कमाना चाहती है. उसकी बहन कहती है कि प्रेरणा उसे अपनी दुख भरी कहानी सुना कर फंसा रही है लेकिन तभी अनुराग को याद आता है कि प्रेरणा तो अपनी बात उसे बताना ही नही चाहती थी. वो सोचता है कि प्रेरणा तो बिलकुल अलग सी ही है.

8.5 अनुराग महसूस करता है कि उसने प्रेरणा को बहुत पास से जाना है बस नोटिस नही किया. वो सोचता है कि प्रेरणा बिलकुल चालू टाइप लड़की नही है. कसौटी जिंदगी की 2 वो सोचता है कि वो कैसे प्रेरणा को इन्गोर कर रहा था. वो तृष्ठा में भी प्रेरणा को देखने लगता है. वो मुस्कुराने लगता है. वो बारिश में भिगती प्रेरणा को देखता है तो कभी अपने कमरे में उसे उसकी मदद करता देखता है. कसौटी जिंदगी की 2 लेकिन दूसरी तरफ उसे अपनी दीदी की भी वो कड़वी बातें याद आती है जो उसने प्रेरणा के लिये कही थी.

Kasuti Zindagi Kay 2, 3 January 2019Full Episode Written Updates: कोमोलिका और प्रेरणा की होगी सीधी टक्कर 

8.10 कसौटी जिंदगी की 2 दूसरी तरफ प्रेरणा अपने घर में कोमोलिका की वो सारी बात याद करती है जो उसने उसे और उसके घरवालों के लिये कही थी वो सोचती है कि कोमोलिका को वो देख लेगी उसकी हिम्मत कैसे हुई उसी के घर में उसके परिवार पर उंगली उठाने की. प्रेरणा सोचती है कि जब तक वो है उसके परिवार को कुछ नही हो सकता है. तभी उसे अनुराग की बात याद आती है जहां वो उसे कह रहा होता है कि वो हर पल उसके साथ है. वो महसूस करती है कि अनुराग का हाथ उसके कंधे पर है लेकिन अगले ही पल जब वो मुड़ती है तो उसे अनुराग दिखाई नही देता है वो पागलों की तरह उसे ढ़ूढ़ने लगती है.

Kasuti Zindagi Kay 2, 4 January 2019Full Episode Written Updates: क्या अनुराग को भी हो रहा है प्रेरणा से प्यार  

8.15 कसौटी जिंदगी की 2 अनुराग घर से ऑफिस के लिये निकलता है जहां वो देखता है कि उसे वही गाना सुनाई दे रहा है जो कभी प्रेरणा गाया करती थी वो फिर उसी की याद में खो जाता है. अनुराग की कार में उसकी बहन का फोन आता है वो उसे कहती है कि वो जरूरी फाइन भूल गया है. वो सोचता है कि अनुराग सोचता है कि वो ऑफिस से किसी को भेज कर फाइल मंगा लेगा. और फिर से वो प्रेरणा की याद में खो जाता है. 

8.20 प्रेरणा बाहर से अंदर कमरे में आती है और सोचती है कि वो अनुराग के पीछे पागल हो गई है उसे हर जगह अनुराग दिखाई दे रहा है. वो सोचती है कि जब तक अनुराग से कोई और बात नही कर रहा होगा वो भी उससे बात नही करेगी इससे ये साफ हो सकेगा की अनुराग सच में वहां है कि नही क्योंकि उसे हर जगह अनुराग ही दिखाई दे रहा है. दूसरे ही पल प्रेरणा के पास अनुराग की वीडियो कॉल आती है वो सोचती है कि शायद उसे गलती लग रही है लेकिन अनुराग सच में उसे फोन करता है वो कहता है कि वो घर में कुछ पेपर भूल गया है और उसे वो लाकर ऑफिस में दे. प्रेरणा जल्दी से तैयार होती है.

8.25 प्रेरणा अनुराग के घर जाती है वो उसके कमरे में जा रही होती है कि अनुराग की मां और बहन उसका रास्ता रोक लेती है और कहती है कि वो अनुराग के लिये काम नही करती है फिर वो उसके कमरे में क्यों जा रही है. प्रेरणा उन लोगो को उन्ही की जबान में जवाब देती है कि अनुराग को उसकी जरूरत है और अगर वो लोग नही चाहते हैं तो वो लोग किसी और के हाथ से कागज भेज दे वो अनुराग को बता देगी की घर में क्या बात हुई है. कसौटी जिंदगी की 2 अनुराग की मां उसे उसके कमरे मे जाने की इजाजत दे देती है लेकिन कहती है कि वो प्रेरणा को ये बता देगी की वो उस घर की नौकरानी है.

8.30 कोमोलिका घर में प्रेरणा का चैलेंज याद करती है उसे प्रेरणा के लहजे पर गुस्सा आता है तभी उसके पिता वहां आ जाते हैं और उससे जानने की कोशीश करते हैं कि क्या उनके बेटे यानि कोमोलिका के भाई के खिलाफ प्रेरणा ने केस वापस ले लिया लेकिन कोमोलिका उन्हे मना कर देती है वो कोमोलिका पर गुस्सा करते हैं वो उन्हे वादा देती है कि वो अब ये केस पर्सनल तौर पर देखेगी.

Aanchal Pandey

Recent Posts

हसीना को बांग्लादेश भेजने की यूनुस की मांग पर भड़के लोग, iTV सर्वे में मोदी सरकार से दो टूक कहा- बिल्कुल नहीं…

यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…

4 hours ago

11 साल बाद फर्जीवाड़े मामले में भारतीय क्रिकेटर के पिता को 7 साल की सजा

Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…

8 hours ago

डॉली चायवाला ने नागपुर छोड़कर दुबई में खोला 5 स्टार ऑफिस

डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…

8 hours ago

अच्छी और सुकून की नींद लिए अपनाएं ये 5 योगासन, समस्या भागेंगी कोसो दूर

आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…

8 hours ago

Manu Bhaker और Neeraj Chopra के रिश्ते की अफवाहें, जानें कितनी है सच्चाई?

Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…

8 hours ago

Year Ender 2024: अभिषेक शर्मा, सैम अयूब से नीतीश रेड्डी तक… इन युवा खिलाड़ियों ने मचाई धूम

Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…

8 hours ago