Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 7 February 2019Full Episode Written Update : नवीन बाबू को पुलिस ने किया अरेस्ट

Kasuti Zindagi Kay 2, 7 February 2019Full Episode Written Update : नवीन बाबू को पुलिस ने किया अरेस्ट

Kasuti Zindagi Kay 2, 7 February 2019Full Episode Written Update : कसौटी जिंदगी में आज नवीन फिर से अनुराग और प्रेरणा के बीच आता है लेकिन वो उन्हे कुछ नही कर पाता है और पुलिस उसे अरेस्ट कर लेती है. घर में मोहिनी बेहोश हो जाती है. अनुराग और प्रेरणा के बीच के प्यार को मोलेय देख लेता है औरक खुश हो जाता है.

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 7 February 2019Full Episode Written Update : naveen once again in between of prerna and anurag
  • February 7, 2019 8:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 7 February 2019Full Episode Written Update :

8. कसौटी जिंदगी की 2 में लग रहा है कि नवीन बाबू के खेल अब प्रेरणा और अनुराग की जिंदगी में खत्म हो गया है. नवीन उन दोनो को ढ़ूढ़ंते हुए मंदिर तो पहुंच जाता है जहां अनुराग और प्रेरणा एक दूसरे को धागे की माला पहनाकर एक दूसरे के प्यार की नजर उतारते हैं. अनुराग प्रेरणा को गले लगा देता है जिसके बाद माता की चुन्नी अपने आप उन दोनो को ढ़क देती है ऐसा लगता है कि माता का आशिर्वाद खुद उन लोगो को मिल रहा हो. मंदिर का पंडित भी ये देख कर हैरान सा रह जाता है. नवीन बाबू उन दोनो को ढ़ूढ़ते हुए वहां आ जाता है लेकिन अनुराग वक्त रहते प्रेरणा को लेकर भाग जाता है. नवीन उन दोनो को भागने से रोकता है लेकिन वो लोग नही रूकते हैं. कोमोलिका के गुंडे भी अनुराग को नवीन से बचाने के लिये जंगल में जाते हैं. 

8.5 अनुराग और प्रेरणा भागते हुए मेन सड़क पर आ जाते हैं जहां सामने से प्रेरणा के पिता शिवानी और मौलेय के साथ आते हैं. नवीन भी अपने गुंडो को साथ वहां पहुंच जाता है लेकिन उन लोगो को देखकर वहां से भागने लगता है कि तभी पीछे से पुलिस की वैन भी आ जाती है. पुलिस उन लोगो को पकड़ लेती है. नवीन बाबू पुलिस के कब्जे में बौखला जाते हैं वो प्रेरणा की तरफ बढ़ता है और उसे कहता है कि वो उसे नही छोड़ेगा. प्रेरणा के पिता नवीन को मना करते हैं कि वो उसकी बेटी से दूर ही रहे लेकिन वो प्रेरणा को वादा कर जाता है कि वो उसे लेकर जाएगा और उसकी जिंदगी में वापस आएगा. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 4 February 2019Full Episode Written Update : किस हालात में होगी प्रेरणा की शादी

8.10 मोहिनी अनुराग के ना आने से परेशान होती है वो अपनी बेटी को कहती है कि वो मोलेय को फोन करे लेकिन तभी वो सब वहां आ जाते हैं प्रेरणा का परिवार भी वहां आ जाता है वो लोग प्रेरणा को गले लगा लेते हैं और अनुराग का शुक्रिया अदा करते हैं. मोहिनी देखती है कि अनुराग प्रेरणा के परिवार के साथ है तो वो उससे फिर से गुस्सा हो जाती है. वो मुंह घूमा कर खड़ी हो जाती है कि तभी अनुराग उसके पास आता है वो उससे माफी मांगता है और गले लगा लेता है. मोहिनी मन में कहती है कि वो ना तो अनुराग को माफ करेगी और ना ही प्रेरणा को लेकिन तभी मोहिनी को चक्कर आ जाता है और वो गिर जाती है. जिससे सारा घर परेशान हो जाता है वो लोग समझ नही पाते हैं कि अचानक मोहिनी को क्या हुआ. 

8.15 घर में मोहिनी को देखने के लिये डॉक्टर को बुलाया जाता है. मोलेय मोहिनी के होश में आने के बाद मजाक करता है कि वो फिर से पिता बनने वाला है जिसके बाद घर का माहौल फिर से खुशनुमा हो जाता है. प्रेरणा मोहिनी के बेहोश होने पर उसका हाथ सहला रही होती है कि मोहिनी होश आने पर उससे हाथ खिंच लेती है. प्रेरणा का परिवार वहां से निकलने का फैसला कर लेता है. लेकिन मोलेय उन लोगो को नाश्ता करने के लिये रोक लेता है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 5 February 2019 Full Episode Written Update: अनुराग के सामने प्रेरणा क्या कर लेगी नवीन से शादी

8.20 घर में प्रेरणा और अनुराग एक दूसरे को प्यार भरी नजरों से निहारते हैं जिसे अनुराग की बहन नोटिस करती है वो किसी तरह उन दोनो के बीच आकर खड़ी हो जाती है लेकिन प्रेरणा और अनुराग उसे इग्नोर करते हैं जिसे वो सहन नही कर पाती है. उसे बहुत बुरा लगता है कि कैसे वो लोग एक दूसरे के फिर से करीब आ रहे हैं. 

8.25 प्रेरणा की मां उससे जानने की कोशीश करती है कि उसके सर पर किसने टीका लगया है प्रेरणा ये सुनकर अनुराग की तरफ मुस्कुरा कर देखती है वो कहती है कि ये टीका उसने मंदिर में लगया है जिसके बाद वो उसे उस टीके को मिटाने के लिये कहती है वो कहती है कि ये टीका उसे नवीन बाबू की करतूत की याद दिला रहा है वो प्रेरणा को टीका मिटाने के लिये भेजती है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 6 February 2019Full Episode Written Update : किस मजबूरी में होगी अनुराग और प्रेरणा की शादी 

8.30 प्रेरणा अनुराग की तरफ मुस्कुरा कर देखती है और टीका मिटाने जा रही होती है कि अचानक उसकी टक्कर कोमोलिका से हो जाती है. कोमोलिका उसे कहती है कि अब जल्द ही उसका भोले चेहरे के पीछे की सच्चाई सबके सामने आ जाएगी. वो अनुराग को देख कर कहती है कि वो वहां सिर्फ उसी के लिये आई है फिर बात संभालते हुए कहती है कि मिष्का काफी परेशान हो रही थी. प्रेरणा को कमरे में अनुराग गले लगा कर कहता है कि सात दिन बाद वो लोग शादी कर लेगें जिसे मौलेय देखता है और खुश हो जाता है.  

https://www.youtube.com/watch?v=EtJa-IW-jeQ&pbjreload=10

 

Tags

Advertisement