नई दिल्ली Kasuti Zindagi Kay 2, 6 may 2019 Full Episode Written Update:
8. कसौटी जिंदगी के 2 के आज के एपिसोड की शुरूआत होती है मोहिनी और निवेदिता की बात से जहां मोहिनी निवेदिता को कहती है कि मौलेय को जब ये पता चलेगा की उन्होने कोमोलिका को जो वादा किया था वासू खानदान की बहु बनाने का वो उसने पूरा किया है तो वो कितना खुश हो जाएगें. वो लोग मौलेय को लेकर घर आते हैं लेकिन मौलेय की हालत ऐसी है की वो सब समझ सुन कर भी कुछ बोलने की स्तिथी में नही है.
8.5 मौलेय को मारने के लिये कौममोलिका अस्पतल गई होती है लेकिन अचानक सभी के आ जाने के कारण उसे अलमारी में छुपना पड़ता है. कोमोलिका अलमारी के अंदर बंद हो जाती है जबां मोहिनी के फोन आने पर वो फोन काट देती है जिससे मोहिनी को गुस्सा आ जाता है. मौलेय घर आता है और मोहिनी उसे बताती है कि उसके तापसी जो की उनकी छोटी बेटी है उसकी शादी तय कर दी है. वो बताती है कि कैसे उसके पंसद किये हुए लड़के से उन लोगो ने उसकी शादी पक्की कर दी जिसे सुन मौलेय खुश हो जाता है.
8.10 कोमोलिका को एक नर्स अलमारी से बाहर निका देती है. तो वहीं घर में अनुराग प्रेरणा का शुक्रिया करता है लेकिन प्रेरणा कहती है कि इस घर में सिर्फ काका बाबू ही है जो उसे अपना मानते हैं. अनुराग मौलेय के कमरे में जाता है और एक व्हील चेयर पर उन्हे बैठता है. मौलेय के चेयर पर बैठते वक्त वो गिरने लगते हैं तभी प्रेरणा वहां आकर उन्हे थाम लेती है और मौलेय का आशिर्वाद वाला हाथ उनके सर पर पड़ जाता है.
8.15 कोमोलिका घर आती है जिसे मोहिनी मौलेय से मिलवाती है वो कहती है कि वो जो चाहते थे वैसा ही हुआ कोमोलिका उनकी बहु बन गई है. मौलेय मन ही मन कोमोलिका को कोसता है लेकिन कुछ कह नही पाता है. कोमोलिका भी मोलेय को गले लगा उसे कहती है कि वो जीत गई और अनुराग उसका हो गया. मौलेय को याद आता है कि अनुराग ने उससे ये कहा था की वो कोमोलिका से शादी नही किया बल्कि प्रेरणा से मंदिर में की है. जिसे याद कर मौलेय खुश हो जाता है.
8.20 कोमोलिका को मोहिनी कहती है कि वो मौलेय का पैर छू कर आशिर्वाद ले. लेकिन जैसे ही वो मौलेय का पैर छूने जाती है मौलेय हाथ हिला कर गरम सूप उसके उपर गिरा देता है जिससे नराज कोमोलिका वहां खड़ी नर्स को मारने के लिये उठती है लेकिन वहीं प्रेरणा आकर उसका हाथ पकड़ लेती है और उसे कहती है कि गलती किसी की नही थी.
8.25 कोमोलिका को प्रेरणा कहती है कि हो सकता है कि मौलेय उसे अपनी बहु मानता ही नही है तभी उसने उसे घाव दिया और प्रेरणा को आशिर्वाद जिसे सुन मोहिनी को गुस्सा आ जाता है और वो उसे वहां से जाने के लिये कहती है. प्रेरणा काका बाबू के कमरे में उन्हे पानी देने जाती है जहां अनुराग उनके उपर सो रहा होता है. प्रेरणा उन दोनो को चादर दे रही होती है कि अनुराग जग जाता है और प्रेरणा का हाथ पकड़ लेता है.
8.30 प्रेरणा तापसी की सगाई के लिये घर सजा रही होती है कि अचानक वो गिरने लगती है लेकिन अनुराग उसे थाम लेता है. अनुराग प्रेरणा से कहता है कि वो उसे शुक्रिया कह सकती है क्या उसके पति ने उसे तमीज नही सिखाई जिसपर प्रेरणा उसे कहती है कि उसके पति के पास खुद तमीज नही है इन दोनो की बाते वहां खड़ी कोमोलिका सुन लेती है.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…