नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 6 February 2019Full Episode Written Update :
8. कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड में एक तरफ जहां नवीन कोमोलिका को फोन कर बताता है कि वो जंगल में प्रेरणा को लेकर छुपे अनुराग को जान से मार देगा वहीं अनुराग प्रेरणा को लेकर मंदिर में छुपा होता है वो उसे गोल गोल बातों में उसे ये कहने की कोशीश करता है कि वो उससे प्यार करता है. नवीन के मुंह से ये सुनकर की वो अनुराग को मार देगा कोमोलिका पागल सी हो जाती है वो अपने गुंडो को बुलाकर अनुराग की फोटो देकर वो जगह बताती है जहां अनुराग प्रेरणा को लेकर छुपा है वो कहती है कि अनुराग को कुछ नही होना चाहिये भले ही उन लोगो को प्रेरणा के साथ जो करना है वो उसके साथ कर सकते हैं. कोमोलिका को ये सब बात करते मिष्का सुन लेती है वो समझ जाती है कि प्रेरणा और अनुराग के साथ जो हो रहा है उसके पीछे कोई और नही बल्कि कोमोलिका ही है.
8.5 मंदिर में अनुराग प्रेरणा के पैर पर मलहम लगाता है. प्रेरणा उसे कहती है कि वो ऐसा क्यों कर रहा है. वो कहती है कि वो हर बार उसे नवीन बाबू से बचाता है. नवीन उस पर बार बार जानलेवा हमला करता है फिर भी क्यों अनुराग उसे बचाने के लिये बार बार सामने आ जाता है. अनुराग प्रेरणा को कहता है कि वो क्यों नही समझ पा रही है कि वो क्या फील कर रहा है वो कहता है कि उसने ही उसे प्यार करना सिखाया है लेकिन वो खुद नही समझ पा रही है क्यों बार बार वो उसके लिये जान बी देने को तैयार है. अनुराग आज के कसौटी जिंदगी की 2 में ये प्रेरणा के सामने इकरार करता है कि उसे उससे प्यार है और वो भी बहुत ज्यादा.
8.10 प्रेरणा जो की अब तक अनुराग के लिए जान छिड़कती थी लेकिन मिष्का से उसकी सगाई होने के कारण कुछ नही कह पा रही थी हैरान सी रह जाती है वो अनुराग को प्यार भरी नजरो से देखती है लेकिन कुछ नही कहती है जिसके बाद को लगने लगता है कि प्यार का एहसास सिर्फ उसी की तरफ से है वो प्रेरणा को कहता है कि वो चाहे तो उसके प्रपोजल को ठुकरा सकती है लेकिन प्रेरणा उसके गले लग जाती है वो कहती है कि वो उससे भी ज्यादा उसे प्यार करती है.
8.15 मिष्का कोमोलिका को कहती है कि उसने तो उससे वादा किया था कि वो अनुराग को उसका बना देगी फिर वो ये सब जो कह और कर रही है वो क्या है. कोमोलिका मिष्का के यूं हमले से हैरान नही होती है वो उसे कहती है कि वो अनुराग जैसे लड़के को डिज़र्व नही करती है वो कहती है कि वो एक बेवकूफ लड़की है जो अनुराग को किसी और के साथ जाने से भी नही रोक सकी. कोमोलिता कहती है कि अनुराग ही वो लड़का है जिसने उसपर ध्यान नही दिया और ये नही हो सकता है कि कोई लड़का उसे ना देखे वो कहती है कि अनुराग में कुछ अलग सी बात है जो वो खुद नही समझ पा रही है वो मिष्का को साफ कह देती है कि वो अब अनुराग को भूल जाए.
8.20 प्रेरणा अनुराग की बात सुन कर रोती है वो कहती है कि उसे खुशी है कि वो भी उसके लिये वही फील करता है जो वो करती है लेकिन उन दोनो का रिश्ता कोई नही मानेगा, प्रेरणा अनुराग को एक एक वक्त बताती है कि कैसे कब उसे उससे प्यार हुआ लेकिन कब पहले तो नवीन बाबू फिर मिष्का के आने से वो उससे अपने दिल की बात नही कर पाई. वो कहती है कि वो किसी मजबूरी से शादी करने के लिये राजी हुई थी लेकिन तब किसी और ने नही बल्कि सिर्फ अनुराग ने ही उसे समझा था वो अनुराग के परिवार के बारे में भी बात करती है कि कैसे वो लोग उसे अपनाएंगे.
8.25 अनुराग प्रेरणा की बात सुनकर उसे माता के सामने ले जाता है वो माता के चरणों से कुमकुम उठाता है वो उसे उसकी कसम खाकर कहता है कि वो वादा करता है कि वो उसे कभी नही छोड़ेगा. वो कुमकुम उठा कर प्रेरणा की मांग के पास से ले जाता है थोड़ा कुमकुम प्रेरणा के मांग पर भी गिरता है फिर वो प्रेरणा को उसका टीका लगाता है.
8.30 अनुराग प्रेरणा से कहता है कि वो उसे सात दिन का समय दे वो तब तक घर में सब ठीक कर देगा वो मिष्का को भी संभाल लेगा. अनुराग प्रेरणा से मजाक करता है कि वो अब ना रोए अब सात दिन के अंदर वो मिसेज़ बासू बन जाएगी. दोनो एक दूसरे को देखते हैं और गले लग जाते हैं. वहीं नवीन उन दोनो को ढ़ूढ़ता हुआ मंदिर तक आ जाता है. ऐसे में क्या एक बार फिर अनुराग के पास से नवीन ले जाएगा उसकी प्रेरणा को ये बड़ा सवाल है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…